साल 2025 में इस दिन मनाई जाएगी नाग पंचमी, नोट कर लीजिए डेट, पूजा मुहूर्त और विधि

साल 2025 में सावन माह की शुरूआत 11 जुलाई से हो रही है जिसका समापन 9 अगस्त 2025 को होगा. ऐसे में आइए जानते इस साल नागपंचमी की तारीख (nagpanchami kab hai), पूजा विधि और महत्व. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
 हिंदू पौराणिक कथाओं में सांपों का एक विशेष स्थान है और अक्सर उन्हें देवताओं के रूप में पूजा जाता है.

Nagpanchami date 2025 : नागपंचमी का पर्व हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. यह पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. नागपंचमी के दिन नाग देवता की पूजा की जाती है और उन्हें दूध अर्पित करते हैं.  साल 2025 में सावन माह की शुरूआत 11 जुलाई से हो रही है जिसका समापन 9 अगस्त 2025 को होगा. ऐसे में आइए जानते इस साल नागपंचमी की तारीख (nagpanchami kab hai), पूजा विधि और महत्व. 

आखिरी हिंदू माह फाल्गुन फरवरी की इस तारीख से हो रहा है शुरू, यहां देखिए व्रत और त्योहार की लिस्ट

नाग पंचमी 2025 तारीख - naag panchami 2025 date

इस साल नाग पंचमी 29 जुलाई मंगलवार के दिन पड़ रही है. पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 41 मिनट से लेकर 8 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. कुल मिलाकर इस दिन पूजा करने की अवधि 2 घंटे 43 मिनट की है.

Advertisement

नाग पंचमी पूजा विधि - Puja vidhi Nag Panchami

- इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके व्रत का संकल्प लीजिए. इसके बाद मंदिर में जाकर शिवलिंग की पूजा और अभिषेक करें. इस दौरान आप भोलेनाथ को बेलपत्र और जल अर्पित जरूर करिए. यह भगवान शिव को बहुत प्रिय है. 

- वहीं, आप नागपंचमी के दिन नाग के 8 रूपों- अनंत, वासुकी, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलीर, कर्कट और शंख की पूजा करिए. इस दिन आप घर के प्रवेश द्वार पर गाय के गोबर से सांप की आकृति बनाएं. यह बहुत शुभ माना जाता है.

- नाग देवता के 8 रूपों की पूजा करते समय आप उन्हें दही, चावल, दूध, फूल और मिठाई चढ़ाएं. साथ ही आप नाग देवता मंत्रों का जाप भी करें. इसके अलावा नागपंचमी के दिन जरूरतमंदों को दान दक्षिणा करें. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. 

नागपंचमी का महत्व - Significance of Nag Panchami

हिंदू पौराणिक कथाओं में सांपों का एक विशेष स्थान है और अक्सर उन्हें देवताओं के रूप में पूजा जाता है. इस दिन, लोग मिट्टी से सांपों की आकृति बनाते हैं, उन्हें विभिन्न रूपों में रंगते हैं और दूध और अन्य खाद्य पदार्थ चढ़ाते हैं. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Fit India: शरीर की शक्ति और एकाग्रता बढ़ाना है तो करे ये आसन | Yoga | NDTV India
Topics mentioned in this article