Vastu tips : घर में इन 3 जगहों पर रखें मोर पंख, मिलेगा इसका वास्तु लाभ

आज हम आपको यहां पर सौभाग्य को आकर्षित करने के लिए घर या ऑफिस में मोर के पंख कहां-कहां रख सकते हैं, इसके बारे बताने विस्तार से बताने जा रहे हैं..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vastu tips for prosperity : मान्यता है कि अगर प्रवेश द्वार पर मोर पंख लगा हो तो कभी बुरी शक्तियां अंदर नहीं आती हैं.

Morpankh vastu tips : मोर पंख धन, सुंदरता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ये सुरक्षा, धन और सौभाग्य लाता है. इसलिए लोग इसे अपने घर में मोरपंख जरूर सजाते हैं. आज हम आपको यहां पर सौभाग्य को आकर्षित करने के लिए घर या ऑफिस में मोर के पंख कहां-कहां (Morpankh ghar me kahan rakhein ) रख सकते हैं, इसके बारे बताने विस्तार से बताने जा रहे हैं... जून महीने में पड़ने वाली निर्जला एकादशी पर बन रहे हैं कई मंगलकारी योग, व्रत रखने वालों को मिलेगा मनचाहा फल...

मोर पंख को कहां-कहां रखें - Where to keep peacock feathers

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार आप मोरपंख को पूजा घर में रख सकते हैं. इससे देवी लक्ष्मी का वास होता है. 
  • शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण माहौल बनाने के लिए लिविंग रूम में मोर पंख रखें. ऐसा माना जाता है कि यह घर में खुशियां लाता है और सकारात्मकता बनाए रखता है. इसलिए लोगों को इसे अपने घर में जरूर रखना चाहिए. 
  • ऐसा माना जाता है कि बेडरूम में मोर पंख रखने से रिश्तों में सुधार आता है और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है. यह व्यक्तिगत जीवन में प्रेम, सद्भाव और खुशी का प्रतीक माना जाता है. 
  • वहीं, प्रवेश द्वार पर मोर पंख की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. आप मोर पंख तिजोरी या फिर अलमारी में भी रख सकते हैं. यह भी घर में बरकत लाता है .
  • मान्यता है कि अगर प्रवेश द्वार पर मोर पंख लगा हो तो कभी बुरी शक्तियां अंदर नहीं आती हैं. यह घर की सकारात्मकता बनाए रखता है. 
  • ऐसा माना जाता है कि बगीचे या बालकनी में मोर पंख रखने से प्राकृतिक सुंदरता बढ़ती है.  यह विकास, समृद्धि और प्रकृति के साथ संबंध का प्रतीक है. 
  • ध्यान और उत्पादकता बढ़ाने के लिए अपने अध्ययन या ऑफिस डेस्क पर मोर पंख रखें. ऐसा माना जाता है कि इससे पढ़ाई और काम में ध्यान बढ़ता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack को लेकर Owaisi ने Pakistan पर फिर बोला हमला, कहा- ये दहशतगर्द हमला..
Topics mentioned in this article