June festival list : हिन्दू धर्म में हर सप्ताह और महीने में व्रत एवं त्योहार रहता ही है. आपको बता दें कि भारत में छोटे से छोटे बड़े से बड़े व्रत और त्योहार को धूमधाम के साथ मनाया जाता है. ऐसे में आने वाले जून के महीने में कौन-कौन से व्रत एवं त्योहार पड़ने वाले हैं उसके बारे में भी जान लेते हैं, ताकि आपसे जरूरी उपवास और पर्व छूट ना जाए. इस लेख में हम जून के महीने में पड़ने वाले त्योहारों की लिस्ट दे रहे हैं किस तारीख को कौन सा फेस्टिवल और उपवास है.
जून के महीने की त्योहार और व्रत लिस्ट
- 3 जून, 2023 को वट सावित्री व्रत.
- 4 जून 2023 को संत कबीर जयंती.
- 4 जून 2023 को ज्येष्ठ पूर्णिमा.
- 19 जून 2023 से गुप्त नवरात्रि प्रारंभ.
- 20 जून 2023 से जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू हो रही है.
- वहीं, 25 जून को विवस्वत सप्तमी / गुप्त नवरात्रि समाप्त हो रही है.
- 29 जून, 2023 हरिशयनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा.
- 29 जून को चातुर्मास्य व्रत होगा
Shardiya Navratri अक्टूबर की इस तारीख से होगी शुरू, यहां जानिए किस दिन कौन से स्वरूप की होगी पूजा
जुलाई के महीने की त्योहार और व्रत लिस्ट
- 02 जुलाई, 2023 को कोकिला व्रत रखा जाएगा.
- 03 जुलाई, 2023 को गुरु पूर्णिमा है.
- 10 जुलाई, 2023 को श्रावण सोमवार व्रत शुरु हो रहा है.
- 15 जुलाई, 2023 को श्रावण शिवरात्रि है.
- 17 जुलाई, 2023 को हरियाली अमावस्या/ सोमवती अमावस्या का व्रत है.
- 18 जुलाई, 2023 को श्रावण अधिक मल मास प्रारंभ हो रहा है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान शहर में किए गए स्पॉट