Chaitra Navratra 2023: इस समय हर जगह चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के चलते पूरा माहौल भक्ति में नजर आ रहा है. जगह-जगह मां दुर्गा (Maa Durga) की पूजा-अर्चना की जा रही है और कई भक्तों ने माता रानी को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी किए हैं. कठिन व्रत पूरे विधि विधान से पूजा आराधना (Worship) कर भक्तों मां को प्रसन्न करने की कोशिश में जुटे हुए हैं.ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि नवरात्रि में माता रानी का पूरा आशीर्वाद आपको मिले और आपके घर में सुख, संपत्ति, प्रेम और वृद्धि रहे, तो आप ये पांच चीजें दान कर सकते हैं. कहा जाता है कि ये चीजें माता रानी को अति प्रिय हैं और इन्हें दान करने से मां प्रसन्न होती हैं.
रामनवमी, कामदा एकादशी और सोम प्रदोष व्रत पड़ रहे हैं इस दिन, जानिए व्रत की तारीख और पारण का समय
चैत्र नवरात्र में इन चीजों का करें दान (Donate these things in Chaitra Navratri)
लाल चूड़ियां
नवरात्रि के दौरान नौ या अपनी श्रद्धा अनुसार सुहागन महिलाओं को लाल चूड़ियां दान करें. इसके अलावा अष्टमी या नवमी के दिन कन्या भोज करवाने के बाद आप कन्याओं को भी लाल चूड़ी पहना सकते हैं, इससे माता रानी बहुत प्रसन्न होती हैं.
केला
नवरात्रि के दौरान केले का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि गरीबों या ब्राह्मणों को केला दान करने से घर में बरकत आती है और सुख समृद्धि बनी रहती है.
Ashtami Kanya Pujan: अष्टमी के दिन कन्यापूजन करते समय ना करें ये गलतियां, रुष्ट हो सकती हैं माता
नए कपड़े
नवरात्रि में छोटी-छोटी कन्याओं को नई चुनरी या वस्त्र दान करने से दुख और दरिद्रता दूर होती है, साथ ही घर में अगर कोई किसी रोग से परेशान है तो उन्हें भी रोगों से मुक्ति मिलती है. आप चाहे तो कन्याओं को लाल, गुलाबी या पीला वस्त्र दान कर सकते हैं. यह रंग माता रानी को भी बहुत पसंद होता हैं.
पुस्तकें
किसी पढ़ने वाले बच्चे को किताबें दान करना चैत्र नवरात्रि के दौरान बहुत फलदायी माना जाता है. कहते हैं किसी असहाय बच्चे की शिक्षा के क्षेत्र में मदद करने से आपके जीवन में कभी दुख नहीं आता और मां लक्ष्मी और सरस्वती मां का आशीर्वाद आप पर बना रहता है.
इलायची
अगर आप भी नौकरी में प्रमोशन चाहते हैं, लेकिन कई मशक्कत के बाद भी प्रमोशन या नहीं नौकरी नहीं मिल रही, तो चैत्र नवरात्रि में शुक्रवार के दिन चार इलायची कोई हरे कपड़े में बांध लें, इसे अपने तकिए के नीचे रख कर सोए. फिर अगले दिन किसी को दान कर दें. इससे नौकरी के क्षेत्र में अच्छे अवसर मिलते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
दिल्ली : चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को झंडेवालान मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़