Krishna Janmashtami January 2024: जनवरी में इस दिन है मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, इस मंत्र का जाप करते हुए ऐसे करें पूजा

Masik Krishna Janmashtami Date and Time: हर महीने श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. नए साल की सबसे पहली कृष्ण जन्माष्टमी इस दिन है. जानें पूजा करने की विधि और सही मंत्र.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
January Krishna Janmashtami: नए साल की पहली कृष्ण जन्माष्टमी इस दिन है.

अंकित श्वेताभ: भगवान श्री कृष्ण (Lord Krishna) की पूजा हिन्दू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है. सुख-समृद्धि, वैभव, संतान प्राप्ति, जैसी हर चीज के लिए इनकी पूजा की जाती है. पूरे देश भर में लोग इनको याद करते हैं. अगर बात की जाएं इनके दिन की तो लोग हर साल कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के दिन लड्डू गोपाल की खास पूजा करते हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि हर महीने भी मासिक कृष्ण जन्माष्टमी (Masik Kirshna Janmashtami) आती है. इस दिन को संतान प्राप्ति के लिए खास माना जाता है. आइए आपको बताते हैं नए साल 2024 के सबसे पहले मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के बारे में.

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी जनवरी 2024 | Masik Krishna Janmashtami January 2024

श्री कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा बहुत शुभ मानी जाती हैं. लोग इनकी पूजा घर में भी करते हैं. अगर बात करें साल 2024 की पहली मासिक कृष्ण जन्माष्टमी की तो 3 जनवरी 2024 को ये है. हर महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है.

जनवरी 2024 कृष्ण जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त | Masik Krishna Janmashtami Shubh Muhurat

जनवरी 2024 में पौष मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 03 जनवरी 2024 को शाम 07 बजकर 48 मिनट से शुरू हो रही है और 04 जनवरी 2024 को रात 10 बजकर 04 मिनट पर समाप्त होगी. मान्यता के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म निशा काल में हुआ था.

Advertisement

ऐसे करें मासिक कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा | Masik Krishna Janmashtami Puja Vidhi 

इस खास दिन पर भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने के लिए सबसे पहले सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें. इसके बाद लड्डू गोपाल को दक्षिणावर्ती शंख में पंचामृत डालकर अभिषेक कराएं. इसके बाद लड्डू गोपाल को उनकी प्रिय मोर पंख और बासुरी, जैसी चीजें चढ़ाएं. लड्डू गोपाल जी को मिश्री-माखन चढ़ाना ना भुलें.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Abu Ghraib Torture Story: रूह कंपाने वाला Torture, 20 साल बाद हुआ इंसाफ! हुआ क्या था इराकी जेल में?