Masik Durga Asthami 2021: मासिक दुर्गाष्टमी आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Masik Durga Asthami 2021: आज मासिक दुर्गा अष्टमी है. दुर्गा अष्टमी हर माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथी को मनाई जाती है. दुर्गा अष्टमी के दिन भक्त मां दुर्गा की उपासना करते हैं. कई लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं और मां की आरती और भजन करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Masik Durga Asthami 2021: मासिक दुर्गाष्टमी आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Masik Durga Asthami 2021: आज मासिक दुर्गा अष्टमी है. दुर्गा अष्टमी हर माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथी को मनाई जाती है. दुर्गा अष्टमी के दिन भक्त मां दुर्गा की उपासना करते हैं. कई लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं और मां की आरती और भजन करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन दुर्गा मंत्रों का जाप करने से घर में सुख- समृद्धि आती है. इसे दुर्गाष्टमी, मासिक दुर्गाष्टमी, मास दुर्गाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है.

आज यानी 17 जुलाई 2021 को आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. आइये जानते हैं मासिक दुर्गाष्टमी व्रत की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त.

मासिक दुर्गाष्टमी की तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त:

मासिक दुर्गाष्टमी जुलाई 2021 तिथि: शनिवार, 17 जुलाई 2021

आषाढ़, शुक्ल अष्टमी आरंभ- 17 जुलाई, शनिवार को सुबह 04 बजकर 34 मिनट पर.

आषाढ़, शुक्ल अष्टमी समाप्त- 18 जुलाई, रविवार प्रथम प्रहर 02 बजकर 41 मिनट पर.

मासिक दुर्गा अष्टमी पर पूजा करने की विधि

- मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठें.

- स्नान करके लाल रंग के साफ-सुथरे कपड़े पहनकर माता के सामने घी का दीया जलाएं.

- माता को लाल रंग के फूल चढ़ाएं.

- मां को 16 श्रृंगार का सामान भी चढ़ाएं.

- विधि अनुसार पूजा करें.

मासिक दुर्गाष्टमी व्रत का महत्व

इस दिन पूरे विधि-विधान से व्रत और पूजन करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. ऐसी मान्यता है कि मां की श्रद्धा के साथ पूजा- अर्चना करने से घर में खुशहाली, सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Russia-Ukraine War | Pakistan Terror Attack | PM Modi | अन्य बड़ी खबरें