मार्गशीर्ष माह में मिलेगा भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद, जानें अगहन के महीने में क्या करें

मार्गशीर्ष माह की शुरुआत 16 नवंबर से हो गई है. ऐसे में भगवान कृष्ण की कृपा पाने के लिए आपको इस माह में क्या करना चाहिए आइए हम आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, साल का नौवां महीना मार्गशीर्ष माह या अग्रहण का महीना कहा जाता है.

Margashirsha month 2024: मार्गशीर्ष माह या अगहन का महीना भगवान श्री कृष्ण (Shri Krishna) को समर्पित होता हैं. कहते हैं कि इस महीने में भगवान श्री कृष्ण की स्तुति (Shri Krishna stuti), भागवत कथा (Shrimad Bhagwat Katha) का पाठ करने से जगत के पालनहार अति प्रसन्न होते हैं. इतना ही नहीं इस महीने में अगर यमुना नदी में स्नान किया जाए, तो जन्मों के पाप भी उतर जाते हैं. इसके अलावा मार्गशीर्ष महीने में हर दिन घर में लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना करने से, उन्हें भोग लगाने से, भोग में तुलसी का इस्तेमाल करने से वो अति प्रसन्न होते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि मार्गशीर्ष महीने में आपको क्या करना चाहिए. 

 नवंबर में इस दिन रखा जाएगा गुरु प्रदोष व्रत, यहां जानिए भोग और पूजा मुहूर्त

मार्गशीर्ष माह 2024 शुभ तिथि 

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, साल का नौवां महीना मार्गशीर्ष माह या अग्रहण का महीना कहा जाता है. यह सबसे पवित्र महीना माना जाता है, जिसकी शुरुआत 16 नवंबर 2024 से हो गई है, वहीं इसका समापन 15 दिसंबर 2024 को होगा. मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी तिथि 26 नवंबर, मंगलवार के दिन मनाई जाएगी. इसके बाद 28 नवंबर को प्रदोष व्रत किया जाएगा. वहीं, 15 दिसंबर को मार्गशीर्ष पूर्णिमा या अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाएगी. 

Photo Credit: pinterest

मार्गशीर्ष माह में क्या करें 

मार्गशीर्ष माह मंगल कार्य विशेष फलदायी महीना कहलाता है, इस महीने में भगवान श्री कृष्ण की उपासना और पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष महत्व होता है. कहते हैं इस माह में अगर सच्चे मन से आराधना की जाए, तो चंद्रमा से अमृत तत्व की प्राप्ति भी होती है. साथ इस महीने में भजन कीर्तन का फल भी मिलता है. इसके अलावा मार्गशीर्ष माह में अन्न, कपड़े, कंबल दान करना चाहिए, भगवान विष्णु के साथ ही मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से सुख शांति और समृद्धि आती हैं. इस महीने में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ और भगवत गीता का पाठ करने से भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.

Advertisement

मार्गशीर्ष महीने में आपको रोजाना ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान करना चाहिए. इसके बाद घर के मंदिर में आप देवी-देवताओं की पूजा करके रामचरितमानस और भागवतगीता जैसी धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन करें. ऐसा करने से आप पर भगवान कृष्ण का आशीर्वाद बरसेगा. यह महीना भगवान कृष्ण की आराधना के लिए समर्पित हैं. भगवान कृष्ण, भगवान विष्णु के ही मानव अवतार हैं. इसलिए आप भगवान कृष्ण के साथ ही मां लक्ष्मी की भी पूजा-अर्चना करें. ऐसा करने से आपको हर कार्य में सफलता मिलती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nana Patole Resigns: नाना पटोले ने Congress प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ा | Maharashtra BREAKING NEWS