March Festivals: आज से हिंदू कैलेंडर का आखिरी दिन यानी 12वां महीना फाल्गुन मास रविवार से शुरू हो गया यह महीना आगामी 25 मार्च तक चलेगा. इस महीने का प्राकृतिक, वैज्ञानिक और धार्मिक रूप से खास महत्व माना जाता है. इस महीने में हिंदू धर्म के बड़े त्योहार जैसे महाशिवरात्रि (Mahashivratri), होली की धूम रहेगी और पूरे महीने फाग उत्सव मनाया जाएगा. साथ ही, फुलेरा दूज के 6 अबूझ सावे जिसमें शुभ विवाह मुहूर्त भी शामिल है. पुष्कर के ज्योतिषाचार्य अनीश व्यास के अनुसार, इस महीने की पूर्णिमा पर चंद्रमा फाल्गुनी नक्षत्र में होते हैं इस कारण इस महीने को फागुन कहा जाता है. इस महीने में व्रत ऊर्जा से भरपूर होते है.
मार्च व्रत त्योहार की लिस्ट | March Vrat Tyohar List
ज्योतिषाचार्य अनीश व्यास के अनुसार, फागन महीने में शादी के लिए 6 शुभ मुहूर्त हैं. आगामी 2 और 3 मार्च को आठ रेखीय कर और पांच मार्च को सात रेखीय, 6 मार्च को भी आठ रेखीय और 12 मार्च को फुलेरा दूज पर अबूझ सावे हैं. इस दिन हिंदू धर्म मानने वाले लोगों के घर परिवार में शादी का माहौल रहेगा.
ज्योतिषाचार्य अनीश व्यास के अनुसार, 17 मार्च से होलाष्टक शुरू होगा. इस बीच शादी, विवाह, सगाई, और शुभ मुहूर्त सहित कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाएंगे. वहीं, 14 मार्च से लगेगा मलमास जो 15 अप्रैल तक रहेगा.
1 मार्च यशोदा जयंती
3 मार्च शबरी जयंती, भानु सप्तमी
4 मार्च जानकी जयंती
6 मार्च विजया एकादशी
8 मार्च महाशिवरात्रि ,पंचक शुरू
10 मार्च फाल्गुन अमावस्या
12 मार्च फुलेरा दूज ,रामकृष्ण जयंती
13 मार्च विनायक चतुर्थी
14 मार्च मीन संक्रांति
20 मार्च आमलकी एकादशी
22 मार्च प्रदोष व्रत
24 मार्च होलिका दहन, पूर्णिमा व्रत
25 मार्च होली महाप्रभु जयंती ,चंद्र ग्रहण
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)