Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि इन राशियों के लिए होने वाली है खास, जीवन में होंगे अच्‍छे बदलाव, आएगा पैसा

Mahashivratri 2025: पूरे साल भगवान शिव से जुड़े कई व्रत और पर्व मनाए जाते हैं, लेकिन उनमें महाशिवरात्रि का विशेष महत्व होता है. इस द‍िन श्रद्धालु भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
शुभ अवसर पर किन भाग्यशाली राशियों को विशेष लाभ मिलने वाला है.

Mahashivratri 2025 Astrological Predictions: महादेव की आराधना के लिए महाशिवरात्रि का दिन अत्यंत शुभ माना जाता है. पूरे साल भगवान शिव से जुड़े कई व्रत और पर्व मनाए जाते हैं, लेकिन उनमें महाशिवरात्रि का विशेष महत्व होता है. यह शिव भक्तों के लिए सबसे बड़े उत्सवों में से एक है, जिसमें श्रद्धालु भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं. इस साल (Mahashivratri 2025 Date And Time) महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी, बुधवार को मनाया जाएगा. भोलेनाथ का जलाभिषेक 26 फरवरी को सुबह 11:08 बजे से शत्रु नाशक (Mahashivratri 2025 Puja Vidhi) परिघ योग और शुभ चौघड़िया में प्रारंभ होगा. धार्मिक ग्रंथों निर्णयसिंधु, धर्मसिंधु, स्कंद पुराण, लिंग पुराण और नारद संहिता के अनुसार, फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि, जो आधी रात से पहले और बाद में होती है. वहीं महाशिवरात्रि के व्रत के लिए उपयुक्त मानी जाती है. अगर यह तिथि प्रदोष काल के समय हो, तो इसे अत्यंत शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महाशिवरात्रि के (Lucky Zodiac Signs Mahashivratri 2025) दिन कुछ विशेष राशियों पर भगवान शिव की असीम कृपा बरसने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस (Wealth And Prosperity Astrology Mahashivratri 2025) शुभ अवसर पर किन भाग्यशाली राशियों को विशेष लाभ मिलने वाला है.

24 फरवरी को है व‍िजया एकादशी, श्रीहर‍ि का इस तरह करें पूजन, यह है पारण का समय

जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं (Mahashivratri Lucky Zodiac Signs And Remedies)

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए महाशिवरात्रि जरूरी बदलाव लेकर आ सकती है. इस अवधि में करियर और व्यवसाय में उन्नति के योग बन रहे हैं, साथ ही आय के स्रोतों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. परिवार के स्वास्थ्य में सुधार बना रहेगा, जिससे घर में सुख-शांति बनी रहेगी.

उपाय- महाशिवरात्रि पर अधिक लाभ पाने के लिए एक विशेष उपाय किया जा सकता है. इसके अनुसार, तांबे के लोटे में गुड़ और लाल चंदन डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें. ऐसा करने से सौभाग्य में बढ़ोतरी होने की संभावना है और भगवान शिव की कृपा मिलेगी.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए महाशिवरात्रि 2025 विशेष लाभकारी सिद्ध हो सकती है. इस दौरान कार्यों में सफलता मिलेगी और किसी पुराने कर्ज से मुक्ति पाने का अवसर भी मिल सकता है.

उपाय- अधिक लाभ पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन चांदी के लोटे से भगवान शिव को दूध अर्पित करें, इससे शुभ फल मिलेगा.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए महाशिवरात्रि 2025 अत्यंत शुभ रहने वाली है. इस दौरान जीवन की कोई बड़ी परेशानी समाप्त हो सकती है. साथ ही, गृह क्लेश जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलने के योग बन रहे हैं, जिससे वैवाहिक जीवन सुखद और खुशहाल रहेगा. इसके साथ ही रुपये-पैसों से जुड़ी समस्याओं का समाधान मिलने की संभावना है.

Advertisement

उपाय- कुंभ राशि के जातकों को महाशिवरात्रि 2025 के अवसर पर पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से शुभ फल मिलेंगे और जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे.

मिथुन राशि

शश और मालव्य राजयोग के प्रभाव से मिथुन राशि के जातकों को करियर और व्यवसाय में तरक्की मिलने की संभावना है. क्योंकि शनि देव आपकी राशि से नवम भाव तो वहीं शुक्र ग्रह आपकी राशि से करियर और कारोबार के स्थान पर गमन करने जा रहे हैं. इसलिए इस समय आपको काम - कारोबार में अच्छी तरक्की मिल सकती है. साथ ही इस समय मीडिया, मार्केटिंग या कम्युनिकेशन फील्ड से आप जुड़े हुए हैं तो आपको विशेष रूप से लाभ होगा. वहीं इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा. साथ ही आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं. वहीं आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Nikki Murder Case Update: 7 वीडियो में उलझ रही Murder Mystery? | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article