महाकुंभ का है विशेष ज्योतिष महत्व, यहां जरूर करें ये अनुष्ठान, इन राशियों को मिलेगा शुभ समाचार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हुई और ये शिवरात्रि, 26 फरवरी 2025 तक चलेगा, ऐसे में अगर आप महाकुंभ जा रहे हैं तो धार्मिक अनुष्ठानों के अलावा ये ज्योतिष अनुष्ठान भी कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आप यहां जाकर क्या कर सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं.

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि ज्योतिष (astrology) के साथ गहराई से जुड़ी हुई एक खगोलीय घटना भी है. ये तब होता है जब बृहस्पति कुंभ राशि में प्रवेश करता है और सूर्य मेष राशि में संक्रमण करता है.  माना जाता है कि ये दुर्लभ ग्रह संयोजन त्रिवेणी संगम (triveni sangam) की आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है. इस साल प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ मेला 144 सालों के बाद हो रहा है. ऐसे में इस कुंभ मेले का विशेष ज्योतिषीय महत्व भी माना जा रहा है. कहते हैं कि त्रिवेणी संगम की आध्यात्मिक ऊर्जा में आस्था की डुबकी लगाने से पिछले कर्मों को शुद्ध और मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है. इतना ही नहीं महाकुंभ मेले में ज्योतिष से जुड़ी कई सारी चीजें भी होती हैं. जिसमें कुंडली (Kundali) विश्लेषण, मुहूर्त और भविष्यवाणियां तक शामिल होती है. ऐसे में आप यहां जाकर क्या कर सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं.

चंद्रमा का हुआ वृश्चिक राशि में गोचर, इन तीन राशियों को मिलेगा भरपूर लाभ, सफलता चूमेगी कदम

महाकुंभ में करें ग्रह पूजा और यज्ञ

महाकुंभ में ग्रहों को प्रसन्न और उनके आशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए मेले में ग्रह पूजा और यज्ञ आयोजित किए जाते हैं. ये अनुष्ठान व्यक्तिगत ज्योतिष आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किए जाते हैं, जैसे शनि के हानिकारक प्रभाव को कम करना, बृहस्पति (गुरु) की लाभकारिक ऊर्जा को बढ़ाना आदि. यहां आने वाले लोग त्रिवेणी संगम पर सामूहिक यज्ञ में शामिल हो सकते हैं या किसी अनुभवी पुजारी से व्यक्तिगत अनुष्ठान का विकल्प भी चुन सकते हैं.

ज्योतिष में रूचि रखने वाले लोग राशि चक्र से संबंधित जैसे रत्न, रुद्राक्ष, यंत्रों को भी महाकुंभ मेले में लगे स्टालों से खरीद सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि ये सकारात्मक ग्रहों के प्रभाव को बढ़ाता है और सुख शांति और समृद्धि देते हैं. महाकुंभ मेले में बड़े-बड़े ज्योतिष और अनुभवी संत भी आते हैं, जो आपकी कुंडली का विश्लेषण कर सकते हैं और शुभ मुहूर्त या भविष्यवाणी बता सकते हैं. ऐसे में इनका पता लगाकर आप अपनी कुंडली और मुहूर्त दिखा सकते हैं.

Advertisement



इन राशियों के लिए शुभ है महाकुंभ मेला

मेष राशि

महाकुंभ मेला 2025 मेष राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ है. मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह महाकुंभ के दौरान शुभ स्थिति में होंगे. जिससे मेष राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और उन्हें ऊर्जा मिलेगी.

वृषभ राशि

Advertisement

वृषभ राशि के जातकों के लिए भी महाकुंभ मेला बहुत शुभ फल देने वाला है. दरअसल, इस राशि के स्वामी शुक्र और बृहस्पति की स्थिति महाकुंभ के समय अनुकूल होगी. जो भावनात्मक और वित्तीय दृष्टि से वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभ  मानी जा रही है.

सिंह राशि

Advertisement

सिंह राशि के स्वामी सूर्य और बृहस्पति की संरेखण से इस समय सिंह राशि के लोगों को नई ऊर्जा और आत्मविश्वास मिलेगा. ये समय शुभ काम करने के लिए उत्तम है. मुख्य रूप से करियर और व्यक्तिगत विकास के मामलों में आपको समृद्धि मिलेगी.

मकर राशि

Advertisement

मकर राशि के जातकों के लिए भी महाकुंभ का समय अनुकूल होने वाला है. मकर राशि के स्वामी शनि के संयोजन से इस राशि के लोगों को अनुशासन का अच्छा फल देखने को मिलेगा, आध्यात्मिक जागरूकता में वृद्धि होगी और जीवन की चुनौतियों से निपटने का मार्गदर्शन मिलेगा.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए भी महाकुंभ का समय आध्यात्मिक होने वाला है. ये लोग अपने पुराने तनाव को छोड़कर आध्यात्मिक विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे और एक सकारात्मक प्रवृत्ति अंदर महसूस करेंगे. इस दौरान व्यापार में मुनाफा हो सकता है या नौकरी में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: सभी पक्षों से राय ली गई है, Delhi Elections की वजह से जल्दबाजी नहीं: Jagdambika Pal
Topics mentioned in this article