महाकुंभ की टेंट सिटी में उपलब्ध होंगी सुपर डीलक्स होटल जैसी सुविधाएं

Maha Kumbh 2025: विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप इन तंबुओं में पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो सुपर डीलक्स टेंट विला, महाराजा, स्विस कॉटेज और डॉरमेटरी प्रारूप में उपलब्ध रहेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इन इकाइयों में ठहरने वाले मेहमानों को योग, सांस्कृतिक आयोजनों का आनंद मिलेगा.
प्रयागराज:

महाकुंभ 2025 में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर मेला क्षेत्र के सेक्टर-20 (अरैल) में 2 हजार से ज्यादा स्विस कॉटेज (तंबू) स्थापित किए जा रहे हैं. तंबुओं में सुपर डीलक्स सरीखी सुविधाएं उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) द्वारा स्थापित की जा रही हैं. राज्य पर्यटन विकास निगम के एक अधिकारी ने बताया कि निगम छह साझेदारों के साथ मिलकर विभिन्न टेंट ब्लॉक की स्थापना कर रहा है जिसमें आगमन, कुम्भ कैंप इंडिया, ऋषिकुल कुम्भ कॉटेज, कुम्भ विलेज, कुम्भ कैनवस और एरा प्रमुख हैं.

उन्होंने बताया कि विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप इन तंबुओं में पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो सुपर डीलक्स टेंट विला, महाराजा, स्विस कॉटेज और डॉरमेटरी प्रारूप में उपलब्ध रहेंगी. इनका प्रतिदिन का किराया 1,500 रुपये से लेकर 35,000 रुपये के बीच होगा.

अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ मेले में देश-दुनिया से श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आगमन को देखते हुए टेंट सिटी स्थापित की जा रही है. टेंट सिटी का संचालन 1 जनवरी, 2025 से पांच मार्च, 2025 तक किया जाएगा. इनमें बुकिंग निगम की वेबसाइट और महाकुंभ ऐप (Maha Kumbh App) के जरिए की जा सकती है.

उन्होंने बताया कि इन इकाइयों में ठहरने वाले मेहमानों को योग, सांस्कृतिक आयोजनों का आनंद मिलेगा और साथ ही उन्हें प्रयागराज से जुड़े अन्य प्रमुख स्थलों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: क्या केजरीवाल लड़ रहे हैं अपना सबसे मुश्किल चुनाव? NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article