विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2023

पैसे की परेशानी को करना चाहते हैं दूर तो आज से शुरू कर दें मां लक्ष्मी का ध्यान करना, प्रसन्न होंगी माता 

Maa Laxmi Mantra: अगर आपको भी धन-संपत्ति से जुड़ी किसी प्रकार की परेशानी हैं आज से ही लक्ष्मी माता का ध्यान करना शुरू कर दें. इन खास मंत्रों के जाप से प्रसन्न होती हैं माता रानी.

पैसे की परेशानी को करना चाहते हैं दूर तो आज से शुरू कर दें मां लक्ष्मी का ध्यान करना, प्रसन्न होंगी माता 
Maa Laxmi Mantra for money: धन-धान्य के लिए आज से ही जपें मां लक्ष्मी के ये मंत्र.

अंकित श्वेताभ: हर कोई अधिक पैसा कमाने की चाहत रखता है. वैसे तो ये ठीक बात है कि सफल होने के लिए ज्यादा मेहनत करनी जरूरी है. लेकिन सिर्फ मेहनत से ही आप सबकुछ हासिल नहीं कर सकते हैं. अपने जीवन में थोड़ा धर्म-संस्कृति के लिए भी जगह बनानी जरूरी है. दूर्गा मां की ही रूप माता लक्ष्मी (Maa Laxmi) को हिन्दू संस्कृति में धन-संपत्ति और वैभव की देवी माना जाता है. अगर माता आपके उपर प्रसन्न हो गई तो आपको कभी किसी चीज की परेशानी नहीं हो सकती हैं. लेकिन अगर मां नाराज हो जाएं तो आपकी जिंदगी परेशानी भरी हो सकती हैं. इसलिए अगर आपको इन चीजों को लेकर जीवन में कोई भी परेशानी हैं तो आज से ही मां की पूजा और उन्हें ध्यान करना शुरू कर दें. साथ में इन 6 महालाभकारी मंत्रों का भी जाप करें. इससे मां अति प्रसन्न हो सकती हैं.

मां लक्ष्मी के 6 जरूरी मंत्र | Maa Laxmi important Mantras

1. माता का बीज मंत्र

ऊँ श्रीं ह्नीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्नीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः 

इस मंत्र का जाप आप कभी भी कर सकते हैं. अधिक असर के लिए आप इसे कमल गट्टे की माला के साथ जाप करें.

2. 108 जाप मंत्र

ऊँ श्रीं क्लीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्योहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा

इस मंत्र का आप 108 बार जाप जरूर करें. इससे माता लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV
3. कर्ज से राहत के लिए मंत्र

ऊँ ह्नीं श्रीं क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहाः

यदि आप बहुत ज्यादा कर्ज में डूबे हुए हैं तो आप इस मंत्र का जाप कर सकते हैं. 

4. धन लाभ मंत्र

या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥

5. कामना पूरक मंत्र

श्रीं ह्नीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा

6. काजपूरक मंत्र

ऊँ ह्नीं ह्नीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नमः

इस मंत्र का रोज  108 बार जाप करने से आपके सारे काम पूरे हो जाएंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
गणेश भगवान की पूजा में बप्पा को लगाएं इन 7 चीजों का भोग, खुश होंगे गणपति
पैसे की परेशानी को करना चाहते हैं दूर तो आज से शुरू कर दें मां लक्ष्मी का ध्यान करना, प्रसन्न होंगी माता 
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Next Article
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com