Lunar Eclipse Chandra Grahan: अक्टूबर का महीना बहुत ही खास रहा है. इस महीने में ऐसे कई संयोग बने हैं जो अपने आप में विशेष महत्व रखते हैं. ऐसा ही एक और अद्भुत संयोग बन रहा है जिसमें शरद पूर्णिमा (sharad purnima 2023 date) और चंद्र ग्रहण (chandra grahan 2023) साथ लगेंगे. आपको बता दें की ये इस साल का अंतिम चंद्र ग्रहण होगा जो 28 अक्टूबर को लगने वाला है. ऐसे में आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत है. तो चलिए जानते हैं कब शरद पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण होंगे साथ और किन बातों का रखना होगा ख्याल.
चंद्र ग्रहण कब लगेगा 2023 | When will lunar eclipse occur 2023 In India
इस साल चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर, शनिवार को लगने वाला है. यह खास इसलिए है क्योंकि ये इस साल का अंतिम चंद्र ग्रहण होगा. चंद्र ग्रहण की शुरुआत रात 1 बजकर 5 मिनट से होगी और देर रात 2 बजकर 23 मिनट पर ग्रहण समाप्त हो जाएगा. इसका सूतक काल 9 घंटे पहले से ही शुरू हो जाएगा
ऐसा कहा जा रहा है कि बीमार और बच्चों को छोड़कर इस ग्रहण का प्रभाव सभी लोगों पर देखने को मिलेगा. इसका सूतक भी प्रभावित होगा जिसका परिणाम शरद पूर्णिमा पड़ेगा.
इस साल शरद पूर्णिमा और चंद्रग्रहण दोनों साथ-साथ होंगे और इसलिए यह एक अद्भुत संयोग बन रहा है. ऐसी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात आसमान से अमृत की वर्षा होती है है. ऐसे में खुले आसमान में खीर की कटोरी रखने की परंपरा है और सुबह होकर उसे खीर को खाने से सभी दुख, क्लेश दूर होते हैं.
कहा ऐसा भी जाता है कि अगर आप भोजन में तुलसी के पत्ते डाल दें तो ग्रहण का प्रभाव खत्म हो जाता है.
ध्यान रखें कि ग्रहण काल बीतने के बाद ही खीर को आसमान के नीचे रखें उसमें तुलसी की पत्तियां भी डाल दें.
(प्रस्तुति- रौशनी सिंह)
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)