Lord Shiva Songs 2022: क्यों भक्त सुनते और करते हैं भगवान शिव के ये भजन
Bholenath Latest Songs: सनातन धर्म में प्रभु की भक्ति के लिए भजनों का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि प्रभु के गीत मन के साथ-साथ पूरे वातावरण को शुद्ध, पवित्र और शक्ति संपन्न बना देते हैं. सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. इसी क्रम में सोमवार का दिन भोलेनाथ (Bholenath) को समर्पित होता है. इस दिन देवों के देव महादेव (Mahadev) को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त विधि-विधान से उनकी पूजा और भजन करते हैं. भगवान भोलेनाथ (Lord Shiva) के भक्तों के लिए आज हम लेकर आए हैं कुछ खास भजन, जिन्हें वे सुन और गा सकते हैं. मान्यता है कि भजनों को सुनने या गाने से घर में सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी आती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Featured Video Of The Day
Top 10 Sports News: PBKS ने LSG को 8 विकेट से हराया | Hardik की जिन्दगी में British Singer Jasmine?