Shivratri Songs 2022: घर में सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी के लिए भक्त करते हैं भोलेनाथ के ये भजन

Special Bhajan: मान्यता है कि प्रभु के गीत मन के साथ-साथ पूरे वातावरण को शुद्ध, पवित्र और शक्ति संपन्‍न बना देते हैं. भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए आज हम लेकर आए हैं कुछ खास भजन, जिन्हें वे सुन और गा सकते हैं. मान्यता है कि भजनों को सुनने या गाने से घर में सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी आती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Lord Shiva Songs 2022: क्यों भक्त सुनते और करते हैं भगवान शिव के ये भजन

Bholenath Latest Songs: सनातन धर्म में प्रभु की भक्ति के लिए भजनों का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि प्रभु के गीत मन के साथ-साथ पूरे वातावरण को शुद्ध, पवित्र और शक्ति संपन्‍न बना देते हैं. सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. इसी क्रम में सोमवार का दिन भोलेनाथ (Bholenath) को समर्पित होता है. इस दिन देवों के देव महादेव (Mahadev) को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त विधि-विधान से उनकी पूजा और भजन करते हैं. भगवान भोलेनाथ (Lord Shiva) के भक्तों के लिए आज हम लेकर आए हैं कुछ खास भजन, जिन्हें वे सुन और गा सकते हैं. मान्यता है कि भजनों को सुनने या गाने से घर में सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी आती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Attari-Wagah Border पहुंच रहे पाकिस्तानी नागरिक, 48 घंटे में देश छोड़ने का है अल्टीमेटम | JK Attack
Topics mentioned in this article