Flower For Lord Shiva: सोमवार पूजा में भोलेनाथ को चढ़ाएं ये फूल, जानिए किस फूल का क्या है महत्व

सोमवार को भोलेनाथ की पूजा में चढ़ाए यह फूल, प्रसन्न होंगे प्रभु. हर मनोकामना होगी पूरी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आइए जानते हैं कि कौन से फूल चढ़ाने का क्या महत्व होता है. 

Flower For Lord Shiva: इस साल सावन (Sawan 2023) महीने की शुरुआत 4 जुलाई को हुई और इस साल ये महीना 59 दिनों का होगा. यूं तो पूरा सावन ही भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए खास महीना है, लेकिन खासकर सोमवार को उनकी विशेष पूजा होती है और व्रत रखा जाता है. इसके साथ ही मासिक शिवरात्रि पर व्रत रख कर माता पार्वती और शिवजी की पूजा का खास महत्व है. हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि (Sawan shivratri 2023) का व्रत रखा जाता है. सावन महीने की पहली शिवरात्रि 15 जुलाई को है. माना जाता है कि इस दिन व्रत रखकर विधि विधान से जो भक्त भोलेनाथ की पूजा करते हैं, उन्हें मनचाहा फल मिलता है. वहीं इस दिन भोलेनाथ को पुष्प अर्पित करना का खास महत्व होता है. आइए जानते हैं कि कौन से फूल चढ़ाने का क्या महत्व होता है. 

भोलेनाथ को चढ़ाएं ये फूल, जानें इनकी अहमियत (Offer these flowers to Lord Shiva, know their importance)

धतूरे का फूल
शिवरात्रि पर भोलेनाथ को धतूरे के फल के साथ फूल चढ़ाएं. माना जाता है कि अगर पति-पत्नी मिलकर भोलेनाथ की पूजा करें और धतूरे का फूल चढ़ाएं तो उनकी मनोकामना पूरी होती है. माना जाता है संतान प्राप्ति के लिए भोलेनाथ को धतूरे का फूल चढ़ाने से इसकी प्राप्ति होती है.

आंकड़े के फूल
लाल और सफेद आंकड़े के फूल शिवलिंग पर चढ़ाने से रोगों से छुटकारा मिलता है और आयु लंबी होती है, ऐसी मान्यता है.

Advertisement

चमेली के फूल
 माना जाता है कि चमेली के सफेद फूल भी शिवजी को बेहद पसंद हैं, इस फूल को चढ़ाने से भोलेनाथ मनचाहा वर देते हैं. माना जाता है कि मन में वाहन सुख पाने की इच्छा रखकर चमेली का फूल शिवलिंग पर चढ़ाएं तो मन की इच्छा पूरी होती है.

Advertisement

बेले का फूल
शिवजी को बेले का फूल अति प्रिय है. माना जाता है कि बेले के फूल से शिवजी की पूजा करने से सुंदर-सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है.

Advertisement

हरसिंगार के फूल
हरसिंगार के फूल की भी खास अहमियत है, माना जाता है कि शिवलिंग पर हरसिंगार के फूल चढ़ाने से घर में सुख शांति आती है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

हॉरर कॉमेडी लेकर आई पंजाबी मूवी की जोड़ी सिमी चहल और हरीश वर्मा

Featured Video Of The Day
US Presidential Elections 2024: America में राष्ट्रपति चुनाव के साथ और कौन कौन से चुनाव हो रहे हैं?