Astrology: तुला राशि के जातकों के लिए वर्ष 2025 की शुरुआत अच्छी रहेगी. सेहत में सुधार होगा, लेकिन ध्यान रहे, बाहर का खाना ज्यादा खाने से पेट में दिक्कत आ सकती है. चूंकि, इस वर्ष आपका स्वभाव आक्रामक रहेगा ऐसे में आपको नौकरी में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, इस साल आपको किसी भी विरोधी से परेशान होने या घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वो अपने आप ही पीछे हट जाएंगे और आपको कार्यों में सफलता मिलेगी. वर्ष की शुरुआत में आपके जोखिम लेने की क्षमता आपको मजबूती प्रदान करेगी. ऐसे में अपने व्यवसाय के लिए आप किसी भी स्तर तक जोखिम लेने में सक्षम होंगे जिससे आपकी तरक्की का नया रास्ता खुलेगा. इस वर्ष आप कुछ नए अनुबंध से जुड़ सकते हैं और कुछ नए सौदे तय हो सकते हैं.
Cancer Horoscope 2025: कर्क राशि के लिए बेहद खास रहेगा यह साल, जानिए जीवनसाथी और सेहत से जुड़े राज
वर्ष की शुरुआत में आपकी वाणी में बड़ी मिठास रहेगी जिससे आपके सभी कार्य आसानी से पूर्ण होने लगेंगे. प्रेम संबंधों के लिए यह वर्ष शुरुआत में बहुत अच्छा रहेगा. आप अपने रिश्ते में रोमांस महसूस करेंगे और अपने रिश्ते को शादी में बदलने की भी पूरी कोशिश करेंगे. अगर आपके वैवाहिक जीवन की बात करें तो वर्ष की शुरुआत कमजोर रहेगी, उसके बाद धीरे-धीरे स्थितियां आपके पक्ष में पलटने लगेंगी और आपको अपने ससुराल के लोगों से अच्छे तालमेल बनने से लाभ होगा. इस तरह की स्थिति बनने से आप और आपके जीवनसाथी के बीच अच्छा सामंजस्य रहेगा और ऐसे में आप एक-दूसरे के साथ प्यार भरे पल बिता पाएंगे. विद्यार्थियों की एकाग्रता शक्ति काफी कमजोर होगी और आपको इसको संभालने पर ध्यान देना होगा नहीं तो पढ़ाई में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. जो विदेश जाना चाहते हैं उन्हें वर्ष के प्रारंभ में कुछ दिक्कतें होंगी लेकिन वर्ष के बीच में जाकर स्थितियां आपके पक्ष में हो जाएंगी और आप विदेश जाने में सफल हो सकते हैं. इस वर्ष आपको अपने खानपान की आदतों पर ध्यान देना होगा नहीं तो आपकी सेहत खराब हो सकती है. पारिवारिक जीवन इस वर्ष मध्यम रहेगा. वर्ष की शुरुआत में आपको प्रॉपर्टी खरीदने में सफलता मिल सकती है और आपके रुके हुए काम भी धीरे-धीरे गति पकड़ते हुए सफलतापूर्वक पूरे हो पाएंगे. इस वर्ष आपको कड़ी परीक्षा देने के लिए भी तैयार रहना होगा. याद रखें, आप जितना आलस्य से दूर रहेंगे, उतना ही जीवन में सफल हो पाएंगे. नौकरी में आपकी स्थिति मजबूत होने लगेगी और इससे आपके करियर में स्थिरता आने लगेगी.
जीवन के क्षेत्रों के अनुसार वार्षिक राशिफल
प्रेम संबंधअगर आपकी लव लाइफ की बात करें तो वर्ष की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी. आपकी आपस की ट्यूनिंग और केमिस्ट्री बढ़िया होने से रोमांस के भरपूर योग बनेंगे. एक दूसरे के लिए आपके मन में स्पेशल फीलिंग होगी. आप अपने लवर को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं और आपकी लव मैरिज होने के योग भी इस वर्ष बन रहे हैं. गृहस्थ जीवन बिता रहे लोगों को वर्ष की शुरुआत में प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी. आपस में झगड़े हो सकते हैं, लेकिन वर्ष के बीच से स्थितियां आपके पक्ष में मुड़ेंगी और आपस की ट्यूनिंग बढ़िया हो जाएगी. आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ कुछ इंर्पोटेंट डिसीजन लेंगे, जिससे आपको बेनिफिट होगा. इस वर्ष आप तीर्थ स्थान की यात्रा भी करेंगे. इस वर्ष आपके संतान प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं.
अगर आपकी हेल्थ की बात करें तो वर्ष की शुरुआत में वो ठीक-ठाक रहेगी. कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं दिख रही है, लेकिन आपको अपने खाने-पीने की आदतों को सुधारना होगा. अच्छा भोजन करना आपके लिए बहुत इंपॉर्टेंट होगा, क्योंकि पेट की समस्याएं आपको परेशान करेंगी. आपको आंखों की प्रॉब्लम भी परेशान कर सकती है. इसके साथ ही आपको एक बात पर खास ध्यान देना होगा की ज्यादा ऑयली फूड का इस्तेमाल न करें. जंक फूड और अनहाइजीनिक फूड से आपको फूड प्वाइजनिंग हो सकती है और आपको हाई कोलेस्ट्रॉल से भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस साल आपको अपने बीपी को कंट्रोल में रखने पर उसकी लगातार मॉनिटरिंग करनी चाहिए, क्योंकि बीपी बिगड़ने से कुछ और समस्याएं भी आपको परेशान कर सकती हैं. खुद को फिट रखने के लिए नया रूटीन अपनाना अच्छा होगा.
जॉब करने वाले जातकों को वर्ष की शुरुआत में सावधानी रखनी होगी. अपने वर्कप्लेस पर किसी से लड़ाई झगड़ा करने से बचें, नहीं तो प्रॉब्लम हो सकती है, लेकिन आपके विरोधी आपका कुछ भी बिगाड़ नहीं पाएंगे. वर्ष के सेकंड हाफ में आपके लिए सिचुएशन बहुत ज्यादा फेवरेबल हो जाएगी और जॉब में आपको अच्छी स्टेबिलिटी दिखाई देगी और आपका प्रमोशन भी हो सकता है. बिजनेस करने वाले जातकों के लिए इस वर्ष अच्छे रिजल्ट आने वाले हैं. आपके कुछ नए कॉन्ट्रैक्ट साइन होंगे. कुछ नई डीलिंग होगी जिससे आपका बिजनेस नई ऊंचाइयों को छुएगा. इस वर्ष आप कोई नया ऑफिस भी खरीद सकते हैं और अगर आप अपने काम को बढ़ाना चाहते हैं या कोई नया काम स्टार्ट करना चाहते हैं, तो वर्ष के बीच से इस काम में भी आप हाथ आजमा सकते हैं.
वित्त के तौर पर देखा जाए तो वर्ष की शुरुआत कुछ कमजोर रहेगी. आपको एक साइड तो अच्छी इन्कम दिखेगी, लेकिन दूसरी साइड आप देखेंगे तो बिना वजह के खर्चे आपको परेशान करेंगे. आपके खर्चे इतने हाई होंंगे कि आप समझ ही नहीं पाएंगे कि अपने फाइनेंस को कैसे मैनेज करें, लेकिन भाग्य के सपोर्ट से आपको अच्छी इनकम प्राप्त होगी और आप कुछ अच्छी सेविंग स्कीम में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. इस वर्ष आप जितना ज्यादा इनवेस्टमेंट करेंगे, आने वाले लॉन्ग टर्म में वही आपको अच्छा बेनिफिट देगा. वर्ष की शुरुआत से ही आप सेविंग पर ध्यान देंगे, जो पूरे वर्ष आपके काम आ सकता है. वर्ष की शुरुआत में और वर्ष के बीच में आपको गवर्नमेंट सेक्टर से भी कुछ अच्छे बेनिफिट मिलने के संकेत दिख सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)