लक्ष्‍मी मां को प्रसन्‍न करने के ल‍िए रोज पढ़ें यह मंत्र, घर में बनी रहेगी खुशहाली, बढ़ेगी धन-संपत्ति

Lakshmi Mantra: आज हम आपको लक्ष्मी जी के एक ऐसे मंत्र के बारे में बताते हैं, जिसका उच्चारण करने से लक्ष्मी मां खुद दौड़ी-दौड़ी आपके घर सुख शांति और समृद्धि लेकर आ जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
लक्ष्‍मी मां को प्रसन्‍न करने वाला मंत्र.

Benefits Of Chanting Lakshmi Mantra: हर इंसान चाहता है कि उसके जीवन में सुख शांति और खुशहाली रहे, घर से नकारात्मकता (Ghar Ki Negative Energy Kaise Door Karen) दूर और लक्ष्मी का निवास हो. लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के अनुष्ठान, जप और पूजा पाठ करते हैं. लेकिन एक प्रचलित कथा के अनुसार, लक्ष्मी जी ने जब भगवान शिव की आराधना की थी, तो उन्होंने आशीर्वाद दिया था कि जो भी भगवान विष्णु के साथ मेरे इस मंत्र का उच्चारण (Powerful Lakshmi Mantra for Prosperity) करेगा और इस मंत्र को दोहरागा, तो उसके जीवन में कभी भी नकारात्मकता या दुख दर्द नहीं आएगा. तो चलिए हम आपको बताते हैं इस मंत्र के बारे में.

टीवी एक्टर पारस छाबड़ा का वायरल वीडियो (Viral Video Of TV Actor Paras Chhabra)


इंस्टाग्राम पर paraschhabra and _abraakadabrashow नाम से बने पेज पर टीवी एक्टर पारस छाबड़ा का एक वीडियो शेयर किया गया हैं. इसमें वह एक्ट्रेस रुबीना दिलैक से बात करते हुए एक प्रचलित कथा बता रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब विष्णु भगवान शेषनाग पर लेटकर विश्राम कर रहे थे और लक्ष्मी मां उनके चरणों में बैठी हुई थीं. इस दौरान विष्णु भगवान आंख बंद करके जिसका ध्यान करें, वह कोई और नहीं बल्कि भगवान शिव जी हैं. उनके दिल में शिव जी का वास होता हैं. एक दिन लक्ष्मी मां बहुत उदास हो गई और सोचने लगी कि विष्णु भगवान तो मुझको प्यार ही नहीं करते हैं. उनके तो दिल में भी शिवजी बसते हैं, ऐसे में वह भगवान शिव का ध्यान करने चली जाती हैं. सालों साल बीत गए, लेकिन शिवजी नहीं आए, फिर लक्ष्मी मां ने अपना स्तन काट कर आहुति दी, तो भगवान शिव प्रकट हुए. लक्ष्मी मां ने कहा कि मैं आपसे बहुत नाराज हूं, क्योंकि आपने मेरे पति के दिल में जगह बनाई रखी हैं. मैं चाहती हूं मैं उनके दिल में रहूं, तो शिव जी ने मुस्कुरा के तथास्तु कहा और तब से विष्णु भगवान के दिल में लक्ष्मी मां का निवास होने लगा. तब लक्ष्मी मां ने प्रसन्न होकर आशीर्वाद दिया कि जो भी व्यक्ति मुझको ऐसे पुकारेगा कि विष्णु के दिल में बसने वाली लक्ष्मी को हम प्रणाम करते हैं, तो मैं उसकी जिंदगी को तारों तार कर दूंगी.

Advertisement

Parshuram Jayanti 2025 date : 2025 में कब मनाई जाएगी परशुराम जयंती, जानिए यहां सही तिथि

क्या है वह मंत्र (How To Please Goddess Lakshmi)


ॐ विष्णु हृदय निवासिनी लक्ष्मी वयं प्रणमामि

ॐ विष्णु हृदय निवासिनी लक्ष्मी वयं प्रणमामि मंत्र की खासियत (Benefits of Chanting Lakshmi mantra)

धन और समृद्धि दें : लक्ष्मी जी को यह मंत्र इतना प्रिया हैं कि जो भी इस मंत्र को सच्चे दिल से बोलता है. उसके जीवन में कभी भी धन, ऐश्वर्य और सुख शांति की कमी नहीं आती है.

Advertisement

घर में पॉजिटिविटी आए : नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और समृद्धि का वास होता है.

Advertisement

मानसिक शांति दें : इस मंत्र का जाप करने से मन शांत होता है, तनाव दूर होता है और मन में स्थिरता आती है.

Advertisement

व्यापार या नौकरी में वृद्धि : मान्यताओं के अनुसार, जो भी व्यक्ति इस मंत्र का जाप नियमित रूप से करता है, उसे व्यापार में तरक्की और नौकरी में उन्नति मिलती है.

वास्तु दोष का निवारण करें : यह मंत्र घर में आने वाली नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है और वास्तु के अनुसार बहुत ही पवित्र मंत्र माना जाता है, इसलिए इसका उच्चारण करने से वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: Waqf Act से गुस्‍सा, तो गरीबों पर हिंसा क्‍यों... NDTV से Mithun Chakraborty