इस नियम से की जाती है लड्डू गोपाल की पूजा, जानें पूजा से जुड़ी और जानकारियां

Puja niyam : अगर आप लड्डू गोपाल को मंदिर में स्थापित करना चाहते हैं, तो कृष्ण जन्माष्टमी का दिन अच्छा है, तो चलिए जानते हैं प्रभु से जुड़ी और भी जानकारियां.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Shri Krishna के बाल रूप को आप दिन में चार बार भोग लगाएं.

Laddo gupal puja niyam : अगर आप मंदिर में लड्डू गोपाल (Shri Krishna) को बैठाना चाहते हैं, तो एक बार उनकी पूजा नियम के बारे में भी जरूर जान लें, ताकि प्रभु की कृपा आप पर हमेशा बनीं रहें. अगर आप लड्डू गोपाल (laddo gopal) को मंदिर में स्थापित (puja niyam of laddo gopal) करना चाहते हैं, तो कृष्ण जन्माष्टमी (janmashtami 2023) का दिन अच्छा है, तो चलिए जानते हैं प्रभु (puja path niyam in hindi) से जुड़ी और भी जानकारियां.

लड्डू गोपाल पूजा नियम | Laddo gopal puja niyam

  • लड्डू गोपाल को अगर आप मंदिर में रखते हैं तो उन्हें नियमित स्नान कराएं. आप दूध, दही, शहद और गंगाजल से स्नान कराएं. इससे उनका आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहेगा. 

  • वहीं, रोज इनका वस्त्र भी बदलें. इनकी देखभाल आप एक बच्चे की तरह करें. नहलाने और कपड़े बदलने के बाद उन्हें चंदन जरूर लगाएं. 

  • श्री कृष्ण के बाल रूप को आप दिन में चार बार भोग लगाएं. बाल गोपाल को मिश्री, दही बहुत पसंद है, ऐसे में इसका भोग अच्छा है लगाना.

  • वहीं, हर दिन आप इनकी पूजा करें. सुबह और शाम आरती जरूर करें, यह सबसे अनिवार्य नियम है. आरती के बाद उन्हें झूला झुलाएं. साथ ही लोरी भी गाएं और फिर परदे को बंद कर दीजिए.

वास्तु एक्सपर्ट और एस्ट्रोलॉजर Jai Madaan ने बताया घर में सुख समृद्धि लाने के अचूक उपाय, आप भी करें फॉलो

  • इसके अलावा आप बाल गोपाल को कभी भी घर में अकेले ना छोड़कर जाएं. जैसा की हमने आपको बताया इनकी देख-रेख बच्चे के सामान करनी होती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सलमान खान, ऐश्वर्या-आराध्या और रणवीर सिंह एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: क्या Rohit Sharma ने खुद को ड्रॉप करने का फैसला लिया? | NDTV India
Topics mentioned in this article