Chandra Dosha: कुंडली का चंद्र दोष होता है कई बीमारियों का कारण, जानें लक्षण और उसके उपाय

Chandra Dosha: ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. चंद्र दोष के प्रभाव से गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Chandra Dosha: ज्योतिष के अनुसार जानिए चंद्र दोष के लक्षण और उपाय.

Chandra Dosha effect: ज्योतिष शास्त्र में 9 प्रमुख ग्रह माने गए हैं. इन्हीं ग्रहों की स्थिति के मुताबिक कुडली का निर्णाम किया जाता है. कुंडली में हर ग्रह का अपना अलग-अलग महत्व होता है. कुंडली के शुभ ग्रह जहां व्यक्ति को तरक्की पर ले जाते हैं, वहीं अशुभ ग्रह के प्रभाव से जीवन में कई तरह की मुश्किलें आती हैं. ज्योतिष के मुताबिक कुंडली का चंद्रमा जातक की मानसिक स्थिति को दर्शाता है. अगर कुंडली का चंद्रमा शुभ ग्रह और शुभ स्थिति में है तो व्यक्ति की मानसिक शक्ति और उसका संतुलन अच्छा रहता है. वहीं अगर कुंडली का चंद्रमा दूषित है या जातक चंद्र दोष से प्रभावित है तो अनेक प्रकार की मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि चंद्र दोष का क्या प्रभाव होता है और उसके उपाय कौन-कौन से हैं.

चंद्र दोष के लक्षण क्या हैं | Symptoms of Chandra Dosha

कुंडली का चंद्रमा कमजोर होने पर सबसे पहले व्यक्ति की मानसिक स्थिति प्रभावित होती है. इसके साथ ही इंसान के स्वभाव और व्यवहार में परिवर्तन होने लगता है. जातक छोटी-मोठी बातों से भी परिशान होने लगता है. भावुकता का लक्षण नजर आने लगता है. निर्णिय लेने की क्षमता प्रभावित होती है. अगर सेहत की बात करें तो चंद्रमा से प्रभावित जातक के सर्दी, जुकाम बराबर परेशान करता है. इसके साथ ही ब्लड प्रेशर से जुड़ी परेशानियां शुरू हो जाती हैं. इसके अलावा स्मरण शक्ति भी प्रभावित होती है. 

चंद्र दोष के उपाय | Chandra Dosha Upay 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रोजाना भगवान शिव को जल अर्पित करने से धीरे-धीरे चंद्र दोष दूर होने लगता है. इसके साथ ही सोमवार के दिन व्रत रखने और शिव जी की विधिवत पूजा-अर्चना करने से चंद्र ग्रह का शुभ फल प्राप्त होता है.

Advertisement

Gopashtami 2022 Date: गोपाष्टमी कब है, जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि और महत्व

चंद्रमा को मजबूत करने के लिए किसी अच्छे ज्योतिषी की सलाह लेकर चांदी में मोती जड़वाकर सबसे छोटी उगली में धारण करना चाहिए. माना जाता है कि इससे चंद्र दोष दूर हो जाता है. 

Advertisement

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जल से चंद्रमा का खास संबंध है. ऐसे में कभी भी जल की बर्बादी नहीं करना चाहिए. घर में अगर कहीं भी नल खराब हो और उससे पानी टपकता हो तो ऐसे में उसे तुरंत ठीक करवाना चाहिए.

Advertisement

चंद्र दोष से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्र दोष है तो उसे दिल संबंधित बीमारियां, फेफड़े से जुड़ी बीमारियां, अवसाद, तनाव, बैचेनी और मिर्गी रोग जैसी गंभीर बीमीरियों का खतरा बना रहता है. ऐसे में समय रहते चंद्र दोष से जुड़े उचित उपाय करने चाहिए.

Advertisement

Diwali 2022: क्यों जलाया जाता है आटे की दीया, जानें इसका खास महत्व

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

दशहरे को लेकर तैयार है मैसूर का अम्बा विलास महल, एक लाख बल्वों से जगमगा रहा है राजमहल

Featured Video Of The Day
Varanasi में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद फरार पति का भी मिला शव, हत्या या आत्महत्या?