अगर करने जा रहे हैं कोई नया काम शुरू तो जान लें मंगलवार का शुभ मुहूर्त व राहुकाल

कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पर किसी काम को करने के लिए कौन सा समय शुभ और कौन सा समय अशुभ साबित हो सकता है, इसके लिए जानिये मंगलवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जानिये मंगलवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
नई दिल्ली:

आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की उदया तिथि पंचमी और मंगलवार का दिन है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष योग भी बन रहा है. पंचांग के अनुसार मंगलवार को शिव योग का निर्माण हो रहा है. हनुमान जी को भगवान शिव का ही अवतार माना जाता है. आज भगवान शिव जी की उपासना के साथ माता दुर्गा जी की पूजा भी करें. साथ ही दान पुण्य करें. आज उड़द दान का बहुत महत्व है. रात्रि में माता काली जी की विधिवत पूजा करें व भैरो स्तोत्र का पाठ करें. मान्यता के अनुसार, आज बजरंगबाण के पाठ करने का लाभ है. आज मंगल व गुरु के बीज मंत्र के जप का दिवस है. पंचांग के अनुसार, इस दिन धार्मिक दृष्टि से क्या विशेष है. पंचमी तिथि सुबह 8 बजकर 23 मिनट तक रहेगी. उसके बाद षष्ठी तिथि लग जायेगी. वहीं, देर रात 1 बजकर 32 मिनट तक शिव योग रहेगा. इसके साथ ही पूरा दिन पूरी रात पार कर कल की सुबह 7 बजकर 8 मिनट तक आर्द्रा नक्षत्र रहेगा.

आज के मुहूर्त

  • विक्रमी संवत्: 2078.
  • मास पूर्णिमांत: कार्तिक मास.
  • पक्ष: कृष्ण.
  • दिन: मंगलवार.
  • तिथि: पंचमी - 08:26:41 तक.
  • नक्षत्र: आर्द्रा - पूर्ण रात्रि तक.
  • करण: तैतिल - 08:26:41 तक, गर - 21:42:26 तक.
  • योग: शिव - 25:29:51 तक.
  • द्रिक ऋतु: शरद.

जानिये आज के शुभ मुहूर्त 

सूर्य व चंद्रमा का समय

सूर्योदय- सुबह 06 बजकर 32 मिनट पर.

सूर्यास्त- शाम 05 बजकर 48 मिनट पर .

चन्द्रोदय-  शाम 9:39 पीएम.

चन्द्रास्त-  रात 12:13 पीएम.

राहुकाल: 14:53:10 से 16:17:16 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है).

शुभ मुहूर्त का समय

अभिजीत मुहूर्त - 11:42:32 से 12:27:23 तक.

दिशा शूल: उत्तर.

मंगलवार का शुभ मुहूर्त व राहुकाल 

आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)

मंगलवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी की तिथि है. पंचांग के अनुसार, इस दिन आद्रा नक्षत्र है. इस दिन पंचांग के अनुसार, शिव योग बना हुआ है. आज की तिथि शुभ है.

अशुभ मुहूर्त का समय

  • दुष्टमुहूर्त: 08:43:06 से 09:27:58 तक.
  • कुलिक: 13:12:15 से 13:57:06 तक.
  • कालवेला/अर्द्धयाम: 08:43:06 से 09:27:58 तक.
  • यमघण्ट: 14:43:25 से 15:28:36 तक.
  • कंटक: 07:13:24 से 07:58:15 तक.
  • यमगण्ड: 09:16:45 से 10:40:51 तक.
  • गुलिक काल: 12:04:58 से 13:29:04 तक.
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Subsidy Rate पर जमीन को लेकर Arvind Kejriwal का PM Modi को खत, BJP ने कही ये बात