Kharmas 2025: जनवरी में सिर्फ इतने दिन है शादी का मुहूर्त, जानें कब से कब तक रहेगा खरमास

खरमास शुरू होने के साथ ही शादी की शहनाइयों का शोर कुछ समय के लिए थम जाएगा, ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि कब से कब तक खरमास रहेगा और जनवरी में शादी के मुहूर्त कब है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
खरमास कब तक रहेगा और जनवरी 2025 में शादी के शुभ मुहूर्त कब से कब तक है, आइए आज हम आपको बताते हैं.

Kharmas 2025: हिंदू धर्म में शादी विवाह शुभ मुहूर्त (Shubh muhurat) में किए जाते हैं, जिनके लिए कुछ विशेष महीने होते हैं. देवउठनी एकादशी के बाद एक महीने तक विवाह के शुभ मुहूर्त रहते हैं, लेकिन उसके बाद खरमास लग जाता है और खरमास (Kharmas) के दौरान कोई भी मांगलिक कार्य (Manglik karya) नहीं किए जाते हैं. ऐसे में खरमास की शुरुआत दिसंबर के महीने में कब होने वाली है, यह खरमास कब तक रहेगा और जनवरी 2025 में शादी के शुभ मुहूर्त कब से कब तक है, आइए आज हम आपको बताते हैं.

कब है पौष माह की मासिक शिवरात्रि, जानिए इस वर्ष की अंतिम Masik Shivratri की तिथि और पूजा विधि

कब से कब तक रहेगा खरमास
खरमास की शुरुआत 15 दिसंबर 2024 से हो रही है, जो कि 15 जनवरी 2025 तक रहेगा, ज्योतिषों के अनुसार 15 दिसंबर को सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेगा. इस दिन से ही खरमास की शुरुआत होगी, धनु राशि में सूर्य 30 दिनों तक रहेंगे. इसके बाद मकर संक्रांति को धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे और फिर से शुभ कार्य किए जा सकेंगे. कहा जाता है कि सूर्य जब गुरु की राशि धनु या मीन में प्रवेश करते हैं, तो वह अपने गुरु की सेवा में लग जाते हैं और उनका प्रभाव कम हो जाता है, इसलिए इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाने चाहिए. कहते हैं खरमास में गुरु का बल भी कमजोर हो जाता है और सूर्य और गुरु दोनों के प्रभाव कम होने के कारण ही खरमास में शुभ काम करना वर्जित होता है.



जनवरी से लेकर जून तक विवाह मुहूर्त
खरमास के बाद जनवरी से लेकर जून तक के विवाह मुहूर्त है, इसमें जनवरी में 16,19,20,23,24,29 और 30 जनवरी. फरवरी में 2, 3, 6, 7, 16, 19, 20, 21, 24, 26. मार्च में 2, 3, 6, 7. अप्रैल में 16,18,20,21,23,25,30. मई के महीने में 1, 7, 8, 9, 11, 18, 19, 22, 23, 25, 28 और जून के महीने में 1, 2, 4 और 6 जून को शुभ मुहूर्त हैं.

गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त
अगर आप नए घर में प्रवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए फरवरी में 3, 6, 7, 9 और 10 तारीख का मुहूर्त शुभ है. इसके अलावा मार्च में 6,8 और 10 तारीख का शुभ मुहूर्त है. मई में 3,7,8,9 और 10 मई को आप गृह प्रवेश कर सकते हैं. जून में 4, 5, 6 और 7 जून शुभ मुहूर्त है.

उपनयन के शुभ मुहूर्त
उपनयन के शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार हैं- फरवरी : 3 और 7 तारीख, मार्च : 2, 9, 10, अप्रैल : 7 और 8, मई : 2, 7, 8, 9 और जून : 5 और 6 तारीख शुभ है.

गृहारंभ
अगर आप भूमि पूजन करवाने के बाद अपने गृह कार्य को शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए फरवरी में 8 और 15 तारीख शुभ मुहूर्त है. मार्च में 10 तारीख, अप्रैल में 16, मई में 3,8 और 10 तारीख और जून में 5, 6 और 7 तारीख से आप गृहारंभ कर सकते हैं.

खरमास में ना करें यह मांगलिक कार्य
खरमास में कोई भी मांगलिक कार्य जैसे शादी, विवाह, सगाई या फलदान नहीं होता है. इसके अलावा नामकरण, विद्याराम, कर्ण छेदन के काम भी इस माह में नहीं करने चाहिए. बच्चों का अन्नप्राशन, उपनयन, मुंडन का काम भी खरमास में नहीं होता है. वहीं, गृह प्रवेश, गृहारंभ जैसे मांगलिक कार्यों को भी खरमास में करने से बचना चाहिए.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: Shalimar Bagh Seat जो पहले BJP का अभेद क़िला अब AAP का गढ़ बन गई!
Topics mentioned in this article