Kamika Ekadashi 2024: कब है सावन की पहली एकादशी, जानिए तारीख और महत्व के बारे में यहां

आषाढ़ की देवशयनी एकादशी को प्रभु श्री हरि के योग निद्रा में जाने के बाद सावन में कृष्ण पक्ष पर आने वाली पहली एकादशी को कामिका एकादशी कहलाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सावन माह की पहली एकादशी का बहुत महत्व होता है. 

Kamika Ekadashi 2024: सनातन धर्म के अनुसार हर माह की एकादशी तिथि भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होती है. शास्त्रों में एकादशी व्रत की महिमा का वर्णन मिलता है जिसके अनुसार पूरे विधि-विधान और श्रद्धा से एकादशी का व्रत करने वालों के जीवन से सभी प्रकार के कष्टों का अंत हो जाता है और घर-परवार में सुख-समृद्धि आती है. सावन की एकादशी व्रत से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के साथ भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. आषाढ़ की देवशयनी एकादशी को प्रभु श्री हरि के योग निद्रा में जाने के बाद सावन में कृष्ण पक्ष पर आने वाली पहली एकादशी को कामिका एकादशी कहलाती है. इसलिए सावन माह की पहली एकादशी का बहुत महत्व होता है. 

गुरु बृहस्पति अक्टूबर में होने वाले हैं वक्री, इससे बदल जाएगा तीन राशियों का भाग्य, हर कार्य में हो सकते हैं सफल

कामिका एकादशी की तिथि | Date of Kamika Ekadashi 

इस वर्ष सावन माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 30 जुलाई, मंगलवार को शाम 5 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर 31 जुलाई बुधवार को दोपहर 3 बजकर 55 मिनट तक है. 31 जुलाई, बुधवार को कामिका एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस एकादशी व्रत का पारण 1 अगस्त, गुरुवार को सुबह 5 बजकर 43 मिनट से सुबह 8 बजकर 24 के बीच किया जा सकेगा.

Advertisement

एकादशी का व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है, लेकिन सावन के एकादशी व्रत से भगवान विष्णु के साथ-साथ भगवान शिव की भी कृपा प्राप्त होती है. माना जाता है कि इस एकादशी में भगवान विष्णु की पूजा करने से समस्त देवी-देवताओं समेत नाग, किन्नर और पितरों की पूजा हो जाती है. शास्त्रों में बताया गया है कि कामिका एकादशी का व्रत रखने से आभूषण पहनाए हुए बछड़े के दान के बराबर पुण्यलाभ संभव है. यह देवशयनी एकादशी को प्रभु श्री हरि के योग निद्रा में जाने के बाद पहला एकादशी व्रत है इसलिए इसका महत्व काफी ज्यादा है. कामिका एकादशी का व्रत (Kamika Ekadashi Vrat) रखने से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिल सकती है और जीवन में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article