Durga ashtami 2025 date : हर महीने की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है. यह दिन देवी दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए समर्पित है.जनवरी, 2025 में मासिक दुर्गाष्टमी (Masik durga ashtami 2025) कब मनाई जाएगी, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि आगे आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं...पंचांग के अनुसार अष्टमी तिथि की शुरूआत 6 जनवरी 2025 को शाम 6 बजकर 23 मिनट से होगी जो 07 जनवरी मंगलवार को शाम 4 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि पड़ने के कारण दुर्गाष्टमी का व्रत 7 जनवरी 2025 को रखा जाएगा.
महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
मासिक दुर्गाष्टमी पूजा विधि - Durgastami ki puja kaise karen
सुबह जल्दी उठेंसुबह जल्दी उठकर स्नान करके साफ कपड़े पहनें. फिर पूजा स्थान को साफ करें और देवी दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित करें. इसके बाद मां दुर्गा की मूर्ति के सामने दीपक प्रज्वलित करें.
इसके बाद आप दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और "ॐ दुं दुर्गायै नमः" मंत्र का जाप करें. पूजा के बाद, मां दुर्गा को फल, फूल और विशेष भोग अर्पित करें. फिर आप मां दुर्गा की आरती करें.
ताजे फल और दूध का सेवन करेंवहीं, अगर आप व्रत हैं तो फिर ताजे फल और दूध का सेवन करें. व्रत करने के बाद दान करना शुभ माना जाता है. आप दुर्गाष्टमी के दिन गरीबों को भोजन, वस्त्र, या अन्य जरूरत की चीजें भी दान कर सकते हैं.
मासिक दुर्गाष्टमी के दिन पूजा और व्रत करने से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं और मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
मासिक दुर्गाष्टमी का महत्व - Significance of Monthly Durgashtami
इस दिन पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहती है. यह दिन विशेष रूप से शत्रुओं को पराजित करने, रोगों से मुक्ति, और सभी दुखों से छुटकारा पाने के लिए अच्छा माना जाता है. वहीं, जो लोग संतान सुख से वंचित हैं उनके लिए भी यह व्रत करना फलदायी माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)