Jyeshtha Purnima के दिन इन जगहों पर जलाएं दीपक, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न परिवार में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

ज्येष्ठ पूर्णिमा तिथि की शुरूआत 10 जून को सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर होगी और 11 जून को दोपहर 1 बजकर 13 मिनट पर समाप्त. उदयातिथि के अनुसार 10 जून को पूर्णिमा व्रत रखा जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धार्मिक मान्यतानुसार इस दिन कुछ खास उपाय करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है.

Jyestha Purnima upya : हिन्दू धर्म में पूर्णिमा तिथि खास महत्व रखती है. इस दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से उनकी कृपा आप पर बरसती है. साथ ही पूर्णिमा पर आप व्रत भी रख सकते हैं. आपको बता दें कि पूर्णिमा तिथि हिन्दू माह की आखिरी तिथि होती है, इसके बाद से नए माह की शुरूआत हो जाती है.  धार्मिक मान्यतानुसार इस दिन कुछ खास उपाय करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. ऐसे में आज हम आपको यहां पर दीपक से जुड़े कुछ रेमेडीज बताने जा रहे हैं, जिसे करके आप देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं...

June vrat 2025 : जून माह में कब है संकष्टी चतुर्थी, जानिए यहां सही तिथि और मुहूर्त

ज्येष्ठ पूर्णिमा उपाय - Jyeshtha Purnima Remedy

दीपदान करें

इस दिन आप पवित्र नदी में स्नान करने के बाद दीपदान कर सकते हैं, इससे पितृ दोष दूर होता है. इस दिन आप सूर्य देव को अर्घ्य भी दे सकते हैं. यह आपके जीवन से नकारात्मकता को दूर करता है. 

देसी घी का दीपक जलाएं

इस दिन आप देसी घी का दीपक जलाकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. यह उपाय करने से आपकी मनचाही मुरादें भी पूरी होती हैं. 

Advertisement

मुख्य द्वार पर जलाएं दीपक

पूर्णिमा के दिन मां तुलसी की पूजा करके और दीया जलाकर देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. इससे आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहेगी और आप पर देवी लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. पूर्णिमा के दिन आप मुख्य द्वार पर दीया जला सकते हैं. मान्यता है इससे आपकी आर्थिक तंगी दूर होगी.

Advertisement

कब है ज्येष्ठ पूर्णिमा - When is Jyeshtha Purnima 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा तिथि की शुरूआत 10 जून को सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर होगी और 11 जून को दोपहर 1 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार 10 जून को पूर्णिमा व्रत रखा जाएगा. 

Advertisement

आपको बता दें कि पूर्णिमा तिथि के दिन पवित्र नदी में स्नान करने और कौड़ी, अक्षत, कमल, शंख का दान करने से भी देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics, Crime Rate और Nitish Kumar के राज में पुलिस व्यव्यस्था पर क्या बोले Manoj Jha
Topics mentioned in this article