Jyeshtha Purnima 2022 : इस दिन रखा जाएगा ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Purnima vrat : ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन भगवान सत्यनारायण और देवी लक्ष्मी की आराधना की जाती है. वहीं, इस दिन चंद्रमा की पूजा करने से कुंडली में होने वाला चंद्र दोष दूर होता है, ऐसे फलदायी व्रत के बारे में आइए जानते हैं कुछ और महत्वपूर्ण बातें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Jyeshtha purnima का व्रत 14 जून को रखा जाएगा.

vrat aur tyohar : ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रखा जाता है. इस बार यह व्रत 14 जून दिन मंगलवार को पड़ रहा है. यह व्रत जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए किया जाता है. ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत  के दिन भगवान सत्यनारायण और देवी लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है. वहीं, इस दिन चंद्रमा की पूजा करने से कुंडली में होने वाला चंद्र दोष दूर होता है, ऐसे फलदायी व्रत के बारे में आइए जानते हैं कुछ और महत्वपूर्ण बातें.

ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत का शुभ मुहूर्त  | Shubh Muhurat of Jyeshtha purnima vrat-202

पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 13 जून, सोमवार, रात 09 बजकर 02 मिनट से शुरू होकर अगल दिन 14 जून, मंगलवार, शाम 05 बजकर 21 मिनट तक रहेगा.

ज्येष्ठ पूर्णिमा की पूजा विधि 

इस दिन भगवान सत्यनारायण की कथा करा सकते हैं. आपको बता दें कि सत्यनारायण को भगवान विष्णु का ही रूप माना जाता है. इस दिन आप देवी लक्ष्मी की भी पूजा अर्चना कर सकते हैं. इनकी पूजा करने से घर धन संपदा से परिपूर्ण होता है.

Advertisement

दान का महत्व


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन दान पुण्य करना बहुत फलदायी होता है. अगर आप ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन ब्राह्मण को सफेद कपड़े, चीनी, चावल, दही, चांदी की वस्तु, मोती आदि का दान करते हैं तो आपकी कुंडली में चंद्रमा मजबूत होगा. इससे आपके जीवन और घर में सकारात्मकता आएगी. आपको बता दें कि ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन साध्य योग पड़ रहा है ऐसे में मांगलिक कार्य करने के लिए भी यह दिन शुभ है. आपको बता दें कि इस दिन चंद्रोदय 07 बजकर 29 मिनट पर होगा. व्रती लोग एक लोटे में जल दूध, अक्षत मिलाकर चंद्र देव को अर्पित करें. 

Advertisement


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Sambhal के MP Ziaur Rahman Barq को Allahabad High Court से बड़ा झटका, FIR रद्द करने की मांग ठुकराई