ज्येष्ठ माह में इस दिन पड़ने वाली है अमावस्या, जानिए किन्हें कहा जाता है Amavasya तिथि का स्वामी

Jyeshtha Amavasya: इस बार 18 मई या 19 मई किस दिन पड़ रही है अमावस्या जानिए यहां. पूजा-पाठ कर सकते हैं इस तरह. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Amavasya 2023: ज्येष्ठ माह की अमावस्या पर बन रहे हैं शुभ योग.

Jyeshtha Amavasya 2023: अमावस्या का विशेष धार्मिक महत्व होता है. इस समय हिंदू कैलेंडर का तीसरा महीना यानी ज्येष्ठ का महीना चल रहा है. पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर ज्येष्ठ अमावस्या मनाई जाती है. यह कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि है और इसके पश्चात शुक्ल पक्ष प्रारंभ हो जाएगा. इस माह पड़ रही अमावस्या (Amavasya) तिथि का अत्यधिक महत्व बताया जा रहा है क्योंकि इस दिन और भी व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं.  जानिए अमावस्या तिथि के स्वामी, अमावस्या पर पड़ रहे व्रत-त्योहार और इस दिन बनने वाले शुभ योग के बारे में. 

Nirjala Ekadashi: मई के आखिरी हफ्ते में पड़ने वाली है निर्जला एकादशी, जानिए इस दिन क्या करें और क्या नहीं

ज्येष्ठ अमावस्या तिथि  | Jyeshtha Amavasya Date 

ज्येष्ठ माह में पड़ने वाली ज्येष्ठ अमावस्या की तिथि 18 मई, गुरुवार की रात 9 बजकर 43 मिनट से शुरू हो रही है. इस अमावस्या तिथि का समापन अगले दिन 19 मई, शुक्रवार की रात 9 बजकर 23 मिनट पर होगा. अमावस्या तिथि का सूर्योदय 19 मई के दिन होने के चलते अमावस्या 19 मई के दिन ही मानी जाएगी और इसी दिन अमावस्या की पूजा, दान और अन्य कार्य किए जाएगें. 

अमावस्या के स्वामी 

पंचांग के अनुसार, अमावस्या कृष्ण पक्ष में पड़ती है. वहीं, अमावस्या के स्वामी (Amavasya ke swami) की बात करें तो मान्यतानुसार पितर देवता को अमावस्या के स्वामी कहा जाता है. इस चलते इस तिथि पर पितरों का पूजन, धूप व ध्यान आदि करने की परंपरा है. 

अमावस्या पर शुभ योग 

19 मई, अमावस्या के दिन कुछ शुभ योग भी बन रहे हैं. इस दिन कृतिका नक्षत्र रहने वाला है जिससे छत्र नामक शुभ योग बनेगा. इसके अतिरिक्त, शोभन योग बनेगा जो शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. ग्रहों की स्थिति भी इस दिन शुभ बताई जा रही है जिस चलते पूजा-पाठ आदि से सुख-समृद्धि बने रहने के आसार हैं. 

कौन-कौनसे व्रत पड़ रहे हैं 

अमावस्या के दिन इस बार शनि जयंती (Shani Jayanti) पड़ रही है. माना जाता है कि शनि जयंती के दिन ही शनिदेव का जन्म हुआ था. पौराणिक कथाओं के मुताबिक शनि देव सूर्यदेव के पुत्र हैं और न्याय के देवता कहे जाते हैं. शनि ढैय्या से बचने के लिए भक्त शनि देव की आराधना करते हैं. 

Advertisement

ज्येष्ठ माह में पड़ रही अमावस्या के दिन ही वट सावित्री का व्रत रखा जाएगा. वट सावित्री के व्रत को अखंड सौभाग्यवती रहने के लिए किया जाता है. यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

कान्स एक्सक्लूसिव: एक्टर विजय वर्मा बोले, "निर्देशक मुझसे ज्यादा मुझमें ढूंढते हैं"

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article