June Durga ashtami: इस दिन मनाई जाएगी जून माह की दुर्गाष्टमी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और सामग्री

Durga ashtami : आपको बता दें कि इस दिन उपवास रखने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.यह व्रत रखने से जीवन में सकारात्मकता आती है और परिवार में सुख शांति बनी रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Durga ashtami को उपवास रखने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • 8 जून को मनाई जाएगी दुर्गाष्टमी.
  • मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने से मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण.
  • नकारात्मकता जीवन से होती है कम.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Monthly Durga ashtami : मां दुर्गा को समर्पित दुर्गाष्टमी इस महीने की 8 तारीख को मनाई जाएगी. यह मासिक दुर्गाष्टमी (maa durga ashtami) हर महीने मनाई जाती है. इस दिन भक्तगण मां दुर्गा (Devi durga) की पूजा अर्चना में विलीन रहते हैं. दुर्गा अष्टमी को भक्त पूरे विधि विधान से मां की उपासना करते हैं. आपको बता दें कि इस दिन उपवास रखने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.यह व्रत रखने से जीवन में सकारात्मकता आती है और परिवार में सुख शांति बनी रहती है.

शुभ मुहूर्त | Durga ashtami  Shubh Muhurat 

ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी प्रारम्भ- 7 जून को 07: 54 AM

ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी समाप्त- 8  जून 08:30 AM

पूजा सामग्री | Durga ashtami puja samagri

अष्टमी की पूजा में लाल चुनरी, लाल वस्त्र, पुष्प, घी, मां की प्रतिमा, पान, सुपारी, इलायची, बताशे मिसरी, लौंग, कपूर, फल मिठाई, कलेवा, नारियल, साफ चावल चाहिए होता है.

दुर्गाष्टमी पूजा विधि | Durga ashtami puja vidhi

इस दिन भक्त सूर्योदय से पहले स्नान करते हैं. उसके बाद पूजा स्थान को गंगाजल छिड़कर शुद्ध करते हैं. फिर घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करते हैं और गंगाजल से मां दुर्गा का अभिषेक करते हैं. उसके बाद मां को अक्षत, फूल, सिंदूर प्रसाद के रूप में मिठाई चढ़ाई जाती है और दुर्गा चालीसा आरती करके पूजा संपन्न की जाती है. ध्यान रहे की मां को जो भोग लगा रहे हैं वो सात्विक हो. फिर शाम को भी मां दुर्गी की आरती की जाती है.

Advertisement


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Changur Baba House Demolition: ED के टारगेट पर बाबा की 100 करोड़ की संपत्ति | Top Story | NDTV India