June 2022 Shubh Muhurat: जून में शादी के लिए 12 दिन हैं शुभ, गृह प्रवेश समेत खरीदारी तक के लिए जानिए शुभ मुहूर्त

June 2022 Shubh Muhurat: जून 2022 में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, खरीदारी, नामकरण और जनेऊ के लिए कई शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं. पंचांग के मुताबिक जून में 12 दिन शहनाई बजेगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
June 2022 Shubh Muhurat: जून में शादी के समेत प्रमुख मांगलिक कार्यों के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जून में शादी के लिए 12 दिन हैं शुभ.
  • जून में गृह प्रवेश के लिए 4 दिन शुभ हैं.
  • खरीदारी के लिए 8 दिन शुभ हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

June 2022 Shubh Muhurat: जून 2022 मांगलिक कार्यों के लिए खास है. इस महीने में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, खरीदारी, नामकरण और जनेऊ के लिए कई शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं. हिंदी पंचांग के मुताबिक जून में 12 दिन शहनाई बजेगी. वहीं गृह प्रवेश (Griha Pravesh) के लिए 4 दिन शुभ हैं. मुंडन (Mundan) संस्कार के लिए 9 दिन, नामकरण संस्कार के लिए 12 दिन, जनेऊ (Janeu) संस्कार के लिए 2 दिन और वाहन, भवन और प्रॉपर्टी की खरीदारी (Shopping) के लिए 8 दिन शुभ हैं. ऐसे में अगर आप भी मांगलिक कर्यों के लिए शुभ दिन की प्रतीक्षा कर रहें हैं तो ये हैं शुभ मुहूर्त. 

जून 2022 शुभ मुहूर्त | June 2022 Shubh Muhurat

गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त (grah pravesh shubh muhurat)- जून में गृह प्रवेश के लिए 01 जून, 10 जून, 16 जून, और 22 जून शुभ हैं. ऐसे में आप अपनी सुविधा के मुताबिक इन तिथियों में गृह प्रवेश कर सकते हैं. 

शादी शुभ मुहूर्त (Vivah Muhuart)- जून 2022 में शादी के लिए 01, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 तारीख शुभ हैं.

मुंडन शुभ मुहूर्त (Mundan Muhurat)- जो लोग जून में अपने बच्चों का मुंडन करवाना चाहते हैं, उनके लिए 1, 2, 3, 4, 9, 10, 23, 24, और 30 तारीख शुभ माने जा रहे हैं. इन दिनों में मुंडन संस्कार किया जा सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

जनेऊ शुभ मुहूर्त (Janeu Shubh Muhurat)- जनेऊ संस्कार के लिए 10 और 16 तारीख शुभ हैं. 

नामकरण मुहूर्त (Namkaran Muhurat)- नामकरण संस्कार के लिए जून में 1, 3, 9, 10, 12, 16, 19, 20, 21, 22, 23 और 26 तारीख शुभ हैं. 

खरीदारी शुभ मुहूर्त (Shopping Shubh Muhurat)- जून में नया वाहन, मकान, फ्लैट, आभूषण और प्रॉपर्टी खरीदने के लिए 4, 5, 14, 15, 22, 28, 29 और 30 तारीख शुभ हैं. इन दिनों में खरीदारी कर सकते हैं. 

Advertisement

कुतुब मीनार में पूजा मामले में 9 जून को फैसला सुनाएगी साकेत कोर्ट

Featured Video Of The Day
SIR की लड़ाई Sonia Gandhi तक आई...नागरिकता से पहले Voter बनीं? BJP का करारा हमला
Topics mentioned in this article