June Shubh Muhurat: जून के अंतिम सप्ताह में मुंडन के लिए 2 दिन हैं शुभ, जानें खरीदारी समेत अन्य मुहूर्त

June Shubh Muhurat: जून को आखिरी सप्ताह में खरीदारी समेत शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त हैं. आइए जानते हैं कि जून के अंतिम सप्ताह में शुभ कार्यों के लिए कौन-कौन से शुभ मुहूर्त हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
June Shubh Muhurat: जून को आखिरी सप्ताह में खरीदारी के लिए 2 शुभ मुहूर्त हैं.

June Shubh Muhurat: जून का अंतिम सप्ताह चल रहा है. इस सप्ताह में जुलाई के 2 दिन भी शामिल हैं. इस सप्ताह में खरीदारी (Shopping) और मुंडन (Mundan) के लिए शुभ मुहूर्त हैं. ऐसे में अगर शादी, मुंडन, जनेऊ, गृह प्रवेश, नामकरण, खरीदारी करना है तो इस सप्ताह के शुभ मुहूर्त को एक बाद देख लेना उचित होगा. जिससे इस बात का आकलन हो जाएगा कि मांगलिक कार्य के लिए कौन का दिन शुभ है. आइए पंचांग के अनुसार जानते हैं जून के अंतिम पड़ने वाले शुभ मुहूर्त. 


 

मुंडन शुभ मुहूर्त 

जून के आखिरी सप्ताह में मुंडन के लिए 30 तारीख शुभ है. इस दिन आप अपनी सुविधा अनुसार अपने बच्चों का मुंडन करवा सकते हैं. इसके अलावा इस 02 जुलाई का दिन भी मुंडन संस्कार के लिए शुभ है. 

पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए खास है दीपक, रोजाना इस दिशा में जलाने पर पितर होते हैं प्रसन्न

खरीदारी शुभ मुहूर्त 

मकान, जमीन, प्लॉट, फ्लैट इत्यादि की खरीदारी के लिए 28, 29 और 30 जून शुभ है. इनमें से किसी भी खरीदारी की जा सकती है. इन तिथियों में मांगलिक कार्यों के लिए भी खरीदारी कर सकते हैं. 

नामकरण शुभ मुहूर्त 

इस सप्ताह में नामकरण संस्कार के लिए अब इस सप्ताह कोई शुभ मुहूत नहीं है. इसके लिए आपके कुछ समय का इंतजार करना होगा. 

12 जुलाई से इन राशियों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव, शनि देव की कृपा से बदलने वाली है किस्मत!

Advertisement


गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त 


अगर आप इस सप्ताह गृह प्रवेश की योजना बना रहे हैं तो थोड़ी सी निराशा हो सकती है. दरअसल इस सप्ताह गृह प्रवेश के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. 

विवाह शुभ मुहूर्त

जून के आखिरी सप्ताह में शादी के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. ऐसे में इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. 

Advertisement

जनेऊ शुभ मुहूर्त 

इस सप्ताह जनेऊ के लिए भी कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. इसलिए आपको थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है. 

इस दिन से शुरू हो रहा है सावन का पवित्र महीना, शिव जी इन राशियों पर मेहरबान, जानें सोमवार की तिथियां

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Virendra Sachdeva Exclusive: Delhi Election से पहले NDTV से क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा | NDTV India