Janki Jayanti 2025 : जानकी जयंती के दिन इन चौपाइयों को पढ़कर करें माता सीता की पूजा

Janki jayanti chaupai: जानकी जयंती के दिन आप माता सीता का आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए यहां बताई जा रही चौपाइयों को पढ़ सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माता सीता की पूजा संपन्न होने के बाद, प्रसाद वितरित करें और अपने परिवार के साथ मिलकर भोजन करिए.

Janki Jayanti 2025 date : हर साल फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जानकी जयंती या सीता अष्टमी मनाई जाती है. इस साल यह पर्व 21 फऱवरी दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर राजा जनक ने माता सीता को पुत्री के रूप में स्वीकार किया था. ऐसे में इस दिन माता सीता और मर्यादा पुरुषोत्तम राम की सच्चे मन से पूजा करने से जीवन में सुख-शांति आती है. आपको बता दें कि देवी सीता को लक्ष्मी का अवतार भी माना जाता है इसलिए विवाहित महिलाओं को विशेष रूप से जानकी जयंती की पूजा करनी चाहिए. इस दिन अगर आप यहां बताई जा रही चौपाइयों का पाठ करते हैं, तो फिर इस व्रत का विशेष लाभ मिल सकता है. 

Shivratri 2025 : महाशिवरात्र पर जरूर करें ये उपाय, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न

जानकी जयंती पर पढ़ें ये चौपाईयां - Janki Jayanti 2025 Chaupai

राम भगति मनि उर बस जाकें। दु:ख लवलेस न सपनेहुँ ताकें॥
चतुर सिरोमनि तेइ जग माहीं। जे मनि लागि सुजतन कराहीं॥

अगुण सगुण गुण मंदिर सुंदर, भ्रम तम प्रबल प्रताप दिवाकर ।
काम क्रोध मद गज पंचानन, बसहु निरंतर जन मन कानन।।

Advertisement

कहु तात अस मोर प्रनामा। सब प्रकार प्रभु पूरनकामा ॥
दीन दयाल बिरिदु संभारी। हरहु नाथ मम संकट भारी॥

जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करहिं सब कोई।
जिनके कपट, दंभ नहीं माया, तिनके हृदय बसहु रघुराया।

Advertisement

जानकी जयंती पूजा विधि - Janaki Jayanti Puja Vidhi

  • इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें.
  • इसके बाद माता सीता का स्मरण करके व्रत का संकल्प लीजिए.
  • अब घर के मंदिर में माता सीता की मूर्ति या चित्र को स्थापित करिए.
  • फिर आप माता सीता की मूर्ति या चित्र को फूल, फल से सजाएं और प्रसाद चढ़ाएं.
  • माता सीता की पूजा करने के लिए दीपक जलाएं और आरती करिए.
  • अंत में माता सीता की कथा सुनें और उनके जीवन से प्रेरणा लें.
  • माता सीता की पूजा संपन्न होने के बाद, प्रसाद वितरित करें और अपने परिवार के साथ मिलकर भोजन करिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Telangana Tunnel Collapse: Nagarkurnool जिले में ढही सुरंग, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका
Topics mentioned in this article