लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर

Jagannath Puri Adhara Paan: अधरा पान एक विशेष पेय है जिसे जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ को अर्पित किया जाता है. इसमें भगवान के अधरों के पास यानी होंठों के पास इस पेय से भरे बर्तन को लगाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस साल 27 जून से जगन्नाथ यात्रा शुरू हो चुकी है.
पुरी:

पुरी कलेक्टर चंचल राणा ने अधारा पाना अनुष्ठान और भगवान जगन्नाथ के नीलाद्री बीजे के सुचारू संचालन पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस वर्ष की व्यवस्थाओं ने लाखों भक्तों के लिए शांतिपूर्ण और आध्यात्मिक रूप से संतुष्टिदायक अनुभव सुनिश्चित किया. राणा ने कहा, “नीलाद्री बीजे के दौरान महाप्रभु जगन्नाथ का गर्भगृह में वापस लौटना और पवित्र अधारा पाना अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. लाखों भक्त गहरी भक्ति के साथ एकत्र हुए और सब कुछ सुचारू रूप से चला."

उन्होंने बताया कि अधारा पाना (Adhara Paan)  के दिन भीड़ रथ यात्रा समारोह के पिछले दिनों की तुलना में कहीं अधिक थी. कलेक्टर ने कहा, “बड़ी संख्या में लोगों के आने के बावजूद, भीड़ की आवाजाही व्यवस्थित रही. पार्किंग, यातायात विनियमन और भीड़ प्रबंधन के बारे में हमारी विस्तृत योजना ने भक्तों के लिए शांतिपूर्ण अनुभव सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.”

कलेक्टर ने आगामी अनुष्ठान की तैयारियों का भी जिक्र किया जिसमें भगवान जगन्नाथ (Bhagwan Jagannath), भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा गर्भगृह के अंदर रत्न सिंहासन पर चढ़ेंगे. उन्होंने कहा, "हमें उस पवित्र समारोह में भी बड़ी भीड़ आने की उम्मीद है, और इसे सुचारू रूप से प्रबंधित करने के लिए हमारी टीमें पहले से ही मौजूद हैं. भगवान जगन्नाथ की कृपा से, सब कुछ ठीक चलता रहेगा."

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी द्वारा हाल ही में पुरी नगर पालिका को नगर निगम घोषित करने की घोषणा पर, राणा ने कहा, "हम सरकार से आगे के विवरण और आधिकारिक निर्देशों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. हालांकि, यह पुरी के लोगों के लिए गर्व और खुशी का क्षण है. यह निश्चित रूप से शहर के विकास में योगदान देगा और तीर्थयात्रियों के अनुभव को बढ़ाएगा."

उन्होंने जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए कहा कि हर भक्त, चाहे वह स्थानीय निवासी हो या पर्यटक, भगवान के सुरक्षित और दिव्य दर्शन सुनिश्चित करेगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Purnia Family Murder Case: Bihar में पंचायत के तुगलकी फरमान की भेंट चढ़ गई 5 जिंदगी
Topics mentioned in this article