इन 5 कार्यों से भक्त करते हैं मां लक्ष्मी को आमंत्रित, माना जाता है इन घरों में निवास करती हैं Lakshmi Mata 

Inviting Lakshmi Maa: माना जाता है कि घर में माता लक्ष्मी को निवास के लिए आमंत्रित करने के लिए किए जाते हैं ये काम.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Lakshmi Maa इस तरह प्रसन्न होकर आती हैं घर.

Goddess Lakshmi: लक्ष्मी माता को धन की देवी माना जाता है. कहते हैं घर में देवी लक्ष्मी आती हैं तो अपने साथ सुख, समृद्धि और अपार खुशियां भी लाती हैं. लेकिन, मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को प्रसन्न करना इतना भी आसान नहीं है. घर में लक्ष्मी मां को आमंत्रित करने के लिए भक्त तरह-तरह के जतन करते हैं तब जाकर यह संभव हो पाता है. माना जाता है कि निम्न कार्यों से देवी लक्ष्मी प्रसन्न हो घर में निवास करती हैं. आप भी लक्ष्मी मां को इस तरह घर में आमंत्रित और प्रसन्न कर सकते हैं. 

देवी लक्ष्मी को कैसे करें आमंत्रित | How To Invite Devi Lakshmi 


1. घर के द्वार पर लक्ष्मी माता के पदचिन्हों की छाप लगाना शुभ माना जाता है.

2. कहते हैं जिन घरों में दिये लगे होते हैं और दीयों की चमक से घर रोशन होता है वहां लक्ष्मी मां विराजती हैं.

3.  पूजा के कमरे को ताजे फूलों से सजाने की विशेष मान्यता है. इसे शुभ और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाला माना जाता है. 

4. ऐसी चीज जिसे अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है वह है स्वछता. आप जितनी ज्यादा घर में साफ-सफाई रखेंगे उसे उतना ही अच्छा मानते हैं. सिर्फ घर का मंदिर ही नहीं बल्कि पूरे घर को साफ रखना चाहिए.

5. माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) को प्रसन्न करने वाली एक और चीज है जो शायद आपके घर में भी होगी. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे की पूजा करना माता लक्ष्मी को अतिप्रसन्न करता है. कहा जाता है कि इससे देवी लक्ष्मी बेहद खुश हो जाती हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Digital Arrest से कैसे बचें ? DCP हेमंत तिवारी से समझिए | Cyber Crime | Cyber Fraud
Topics mentioned in this article