सूरज देवता की रविवार के दिन ऐसे करेंगे पूजा तो घर में आएगी बरकत, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान

Surya dev worship : आपको बता दें कि धर्म ग्रंथों में हर देवी देवताओं के लिए एक दिन निर्धारित किया गया ठीक उसी प्रकार भगवान सूरज की उपासना के लिए रविवार का दिन शुभ माना जाता है. ऐसे में हम आपको यहां सूर्य से संबंधित कुछ ऐसे मंत्र बता रहे हैं जिसको करने से जीवन में खुशहाली आएगी और आप ऊर्जावान महसूस करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Surya dev की रविवार को पूजा करना होता है फलदायी.

Sunday Surya Dev Puja : भगवान सूर्य की अराधना करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. हिन्दु धर्म के मानने वाले लोगों की सुबह सूर्य देव और तुलसी को जल चढ़ाने से ही होती है. आपको बता दें कि सूर्य देव की उपासना का वर्णन धर्म ग्रंथों और वेदों में भी किया गया है. भगवान सूर्य ऐसे देवता हैं जिनके बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. ऐसे में उनकी पूजा अर्चना करना बहुत जरूरी है. आपको बता दें कि धर्म ग्रंथों में हर देवी देवताओं के लिए एक दिन निर्धारित किया गया ठीक उसी प्रकार भगवान सूरज की उपासना के लिए रविवार (Sunday) का दिन शुभ माना जाता है. ऐसे में हम आपको यहां सूर्य से संबंधित कुछ ऐसे मंत्र बता रहे हैं जिसको करने से जीवन में खुशहाली आएगी और आप ऊर्जावान महसूस करेंगे. 


सूर्य अर्घ्य मंत्र

ॐ ऐही सूर्यदेव सहस्त्रांशो तेजो राशि जगत्पते।
अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणार्ध्य दिवाकर: ॥
ॐ सूर्याय नम:, ॐ आदित्याय नम:, ॐ नमो भास्कराय नम:।
अर्घ्य समर्पयामि॥

सूर्य बीज मंत्र

ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:।

सूर्य जाप मंत्र

ॐ सूर्याय नम:। ॐ भास्कराय नम:। ऊं रवये नम:। ऊं मित्राय नम:। ॐ भानवे नम:। ॐ खगय नम:। ॐ पुष्णे नम:। ॐ मारिचाये नम:। ॐ आदित्याय नम:। ॐ सावित्रे नम:। ॐ आर्काय नम:। ॐ हिरण्यगर्भाय नम:।

Advertisement

सूर्य ध्यान मंत्र

ध्येय सदा सविष्तृ मंडल मध्यवर्ती।
नारायण: सर सिंजासन सन्नि: विष्ठ:॥
केयूरवान्मकर कुण्डलवान किरीटी।
हारी हिरण्यमय वपुधृत शंख चक्र॥
जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महाधुतिम्।
तमोहरि सर्वपापध्‍नं प्रणतोऽस्मि दिवाकरम्॥
सूर्यस्य पश्य श्रेमाणं योन तन्द्रयते।
चरश्चरैवेति चरेवेति!

Advertisement

सूर्य नमस्कार मंत्र 

ॐ सूर्याय नमः।
ॐ भास्कराय नमः।
ॐ रवये नमः।
ॐ मित्राय नमः।
ॐ भानवे नमः।
ॐ खगय नमः।
ॐ पुष्णे नमः।
ॐ मारिचाये नमः।
ॐ आदित्याय नमः।
ॐ सावित्रे नमः।
ॐ आर्काय नमः।
ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Pitampur Protest: पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने के विरोध में दो लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश
Topics mentioned in this article