मेहनत के बाद भी हाथ नहीं आ रहा है पैसा तो सावन माह में इस दिन लगाएं शमी का पौधा, बदल जाएगी किस्मत

Shami ka paudha : अगर आप मेहनत करने के बाद भी सुख और समृद्धि की चाह पूरी नहीं कर पा रहे हैं तो सावन माह में एक खास पौधा घर में लगाकर आप रूठी किस्मत को मना कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Vastu tips for shami plant : शमी का पौधा इस दिशा में लगा दीजिए, फिर कभी नहीं होगी पैसों की कमी.

Plant Shami Plant In Sawan For Good Luck: दुनिया में हर किसी को अच्छे जीवन के लिए धन की जरूरत होती है लेकिन किस्मत हर किसी पर हर वक्त मेहरबां नहीं रहती. कुछ लोग मेहनत करने के बाद भी सही से पैसा कमा नहीं पाते और कुछ लोगों को तो हमेशा गरीबी का सामना करना पड़ता है. लेकिन शास्त्रों में और वास्तु शास्त्र में हर बात का हर संभव तरीका बताया गया है. ठीक इसी प्रकार घर में सुख समृद्धि के लिए जिन शुभ पौधों की बात कही जाती है, उसमें शमी का पौधा (shami  plant)काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. वास्तु शास्त्र (vastu tips)में शमी को पौधे को बहुत ही शुभ और गुणकारी पौधा कहा गया है.

सावन माह में इस दिन घर में लगाइए शमी का पौधा (Shami Plant In Sawan Month)

शमी के पौधे को चमत्कारी पौधा कहा जाता है. शास्त्रों में इसे शिव का प्रिय पौधा कहा गया है. इसे घर में लगाने से घर में सुख समृद्धि के साथ धन की आवक होती है. कहा जाता है कि जिन लोगों पर शनि की ढैया या साढ़ेसाती है, उन्हें शनिवार के दिन शमी का पौधा लगाना चाहिए. शमी का पौधा लगाने पर शनि की टेढ़ी दृष्टि से राहत मिलती है और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है.

Advertisement

इस तरह लगाएं शमी का पौधा   (How To Establish Shami Plant At Home)
इसके लिए आपको सावन माह के किसी भी शनिवार के दिन घर में लगाना है. शनिवार के दिन नहा धोकर शमी का पौधा घर के आंगन या बालकनी में लगाइए. शनिवार को जब आप घर में शमी का पौधा लगाएं तो इसकी जड़ में मिट्टी भरते वक्त एक सुपारी और एक सिक्का जड़ के नीचे दबा दीजिए. शनिवार के दिन ही इस पौधे में छोटा सा शिवलिंग रखिए और पूरे सावन माह में रोज इस शिवलिंग पर दूध की बूंदें चढ़ाकर भगवान शिव की पूजा कीजिए. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं