वास्तु शास्त्र के अनुसार ये पौधा अगर आप सही ढ़ंग से लगाते हैं तो ये घर के सदस्यों को कई तरह के सकारात्मकता परिणाम दिलाएगा.
morpankhi plant : मोरपंखी वाले पौधे (plants for vastu home) देखने में बहुत ही खूबसूरत होते हैं. इनको लोग घर की शोभा बढ़ाने के लिए जरूर अपने घर में लगाते हैं. जब ये आपके बागीचे में लग जाते हैं तो घर की सुंदरता को बढ़ा देते हैं. इसको लगाने के भी कुछ नियम होते हैं. जिसको अगर आप फॉलो (vastu tips) करते हैं तो घर में सुख शांति (positive vibes) बनी रहेगी. तो चलिए जानते हैं मोरपंखी (morpankh plat) लगाने के क्या हैं फायदे.
मोरपंखी लगाने के क्या हैं फायदे | What is benefits of morpankh plant
- अगर आप घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए मोरपंखी का पौधा लगाते हैं तो इसे जरूर लगाएं क्योंकि ये वास्तु शास्त्र के हिसाब से बहुत शुभ होता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार ये पौधा अगर आप सही ढ़ंग से लगाते हैं तो ये घर के सदस्यों को कई तरह के सकारात्मकता परिणाम दिलाएगा. इससे सेहत और पैसा दोनों के लिए लाभकारी होता है.
- आपको बता दें कि मोरपंखी के पौधे को जोड़े में लगाना चाहिए. इस पौधे को लगाने से घर के सभी सदस्यों की बौद्धिक क्षमता अच्छी होती है. इससे पढ़ाई में एकाग्रता बनी रहती है.
- घर के मुख्य द्वार पर मोरपंखी लगाना शुभ माना जाता है. आपको बता दें कि इस पौधे को उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. इसे सूखने नहीं देना चाहिए. ये घर के लिए अच्छा होता है.
- मोरपंख लगाने से घर में नकारात्मकता ऊर्जा प्रवेश नहीं करता है. इसके अलावा आप मोर की पेंटिंग भी घर में लगा सकती हैं. इससे भी घर की ऊर्जा अच्छी बना रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार