Sahni prakop sign : शनि देव ऐसे हैं जिनके नाराज होने से सभी डरते हैं. इसलिए शनिवार के दिन लोग काली चीजों का दान पुण्य करके उनको प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. इसके अलावा लोग शनिवार को शमी के पेड़ में जल भी चढ़ाते हैं और शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाकर उनकी पूजा पाठ करते हैं. ऐसी मान्यता है कि शनि देव (Shani dev) की जिसपर टेढ़ी नजर पड़ती है उसके जीवन में भूचाल आ जाता है बनते काम बिगड़ने लगते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कुंडली में शनि की चाल उल्टी पड़ने वाली है इससे पहले ये 5 बुरे संकेत आपको मिलने लगते हैं.
Pradosh vrat 2023 : यहां जानिए कब है मई माह का दूसरा प्रदोष व्रत और पूजा विधि
शनि ग्रह के बुरे संकेत
बाल सफेद होना - आपको बता दें कि अगर शनि की (shani dev) टेढ़ी नजर आप पर पड़ने वाली है तो फिर जोड़ों में दर्द (joint pain), बाल सफेद होना, बाल झड़ना जैसी शारीरिक परेशानियां शुरू होती हैं.
चप्पल टूटना - वहीं, शनि की चाल उल्टी होने वाली है इसका संकेत होता है कि आपके जूते चप्पल बहुत जल्दी टूटने लगते हैं या फिर चोरी होते हैं. यह भी संकेत है शनि के प्रकोप की.
आलसी होना - वहीं, जिन लोगों की कुंडली में शनि की साढ़े साती या ढैय्या चलने वाली है उसे बार-बार सुस्ती, थकावट या चिंता बनी रहती है. आंखों की रोशनी भी कम होने लगती है शनि की वक्री चाल से. इसके अलावा छात्रों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है.
बुरे विचार आना - कुंडली में शनि की उल्टी चाल चलने पर इंसान के मन में बुरे विचार (negative thought) आने लगते हैं. कई लोगों को तो नशे की लत लग जाती है, जिसके कारण घर में कलह शुरू हो जाती है. इसके अलावा काम काज में घाटा और पार्टनर से धोखा भी मिलने लगता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss