पूजा घर सजाने की सोच रही हैं तो इन चीजों से बन जाएगा बेहद खूबसूरत आपका मंदिर, यह ट्रिक है बेहद काम की

How To Decorate Puja Ghar : घर के पूजा रूम को बनाना है सबसे सुंदर तो इस तरह से सजाएं. हर किसी को पसंद आएगा आपका पूजा घर.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Pooja Room Makeove r: इन चीजों से सजाएं पूजा रूम.

Pooja Room Makeover: सबके घर में पूजा रूम तो होता ही है और हाल ही में दिवाली छठ जैसे बड़े त्यौहार आ रहे हैं, यानी पूरा महीना त्योहारों से भरा है. इस बीच सभी भगवानों की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की जाएगी. ऐसे में पूजा रूम को न्यू लुक (small pooja room designs for home) देना तो बनता है. यहां आप ऐसे कुछ आसान तरीकों के बारे में जानेंगे जिससे आप बिना किसी खर्च के अपने पूजा रूम को बिल्कुल नया (small pooja room designs for indian homes) और सुंदर बना सकते हैं. इसमें चाहें तो मंदिर को अलग पेंट कर सकते हैं या फिर उसे सजाने के तरीके (puja room decoration ideas) को बदल सकते हैं. 

इन चीजों से सजाएं पूजा रूम | How To Decorate Puja Mandir At Home

लाइट्स लगाना है जरूरी 

दिए और लाइट्स की मदद से आप अपने पूजा रूम को नया लुक दे सकते हैं. आप पैटर्न के हिसाब से दिए को सजा सकते हैं. इससे पूजा रूम बेहद खूबसूरत नजर आएगा. छोटी बड़ी सभी तरह के लाइट्स लगाएं इससे इससे मंदिर के साथ-साथ पूरे घर का माहौल अच्छा रहेगा.

वॉलपेपर्स बढ़ाएंगे शान

अक्सर देखने को मिलता है कि हम भगवान को तो अच्छे से सजा तो लेते हैं लेकिन पीछे के दीवार के बारे में भूल जाते हैं. अगर आप पूरी तरह से अपने मंदिर को न्यू लुक देना चाहते हैं तो बाजार से वॉलपेपर्स खरीदें और सभी खाली जगह पर लगाएं. इससे मंदिर भरा हुआ लगेगा.

Advertisement

कलरफुल लकड़ियों का करें इस्तेमाल 

कम खर्च में मंदिर सजाने का सबसे आसान तरीका है कलरफुल लकड़ियों का इस्तेमाल करना. आप मंदिर के बैकग्राउंड को उन कलरफुल लकड़ियों से सजा सकते हैं जो मंदिर से मैच करें. ये कलरफुल लकड़ियां आपके पूजा रूम को एक यूनिक लुक देंगी जिससे आपका मंदिर बिल्कुल है हटकर और शानदार लगेगा.

Advertisement

                                                                                                  (प्रस्तुति- रौशनी सिंह)

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter