Budh Shani Surya Gochar : शनि की राशि कुंभ में मौजूदा समय में 3 बड़े ग्रह विराजमान हैं. कुछ दिनों पहले ही बुध ग्रह भी कुंभ राशि में आ गए हैं, जहां पहले से ही सूर्य बैठे हैं. शनि खुद भी अपनी ही मूल त्रिकोण राशि में गोचर (Gochar) कर रहे हैं. ऐसे में 6 मार्च तक कुंभ राशि में शनि, सूर्य और बुध (Shani, Surya And Budh) की युति बन रही है. जिससे कुछ राशियों को लाभ हो सकता है. इस युति से इन राशियों (Zodiac Signs) की किस्मत चमक सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कुंभ में शनि, सूर्य और बुध के आने से किन-किन राशियों को लाभ होने वाला है.
मेष राशि - Aries
कुंभ राशि में शनि, सूर्य और बुध का विराजमान होना मेष राशि वालों के किस्मत के दरवाजे खोलने जैसा हो सकता है. ऑफिस या काम वाली जगह की समस्याएं खुद ब खुद खत्म हो जाएंगी. बिजनेस में मुनाफा होने की संभावना है. जॉब करने वालों को बॉस और कलीग का सपोर्ट मिलेगा. फैमिली के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. पत्नी के साथ संबंध अच्छा बना रहेगा.
सिंह राशि - Leo
शनि, सूर्य और बुध की युति इस राशि वालों को जबरदस्त फायदा पहुंचा सकती है. सूर्य और बुध का शुभ प्रभाव बिजनेस में देखने को मिल सकता है. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. काम की तारीफें होंगी. इस दौरान अपनी सेहत पर ध्यान दें. कुछ लोगों का ज्यादा समय परिवार के साथ बितेगा. बुध की कृपा से कोई भी रुका काम फिर से शुरू होकर सफलता दिलाएगा.
कर्क राशि - Cancer
शनि की राशि कुंभ में तीन ग्रहों की युति से कर्क राशि के जातकों को बेहद शुभ समाचार मिल सकता है. कारोबार में आ रही परेशानियां समाप्त होने लगेंगी. सूर्य और बुध की कृपा से स्टूडेंट्स का मन पढ़ाई में लगेगा. संतान से जुड़ा कोई भी शुभ समाचार आपके पास चलकर आ सकता है. सेहत बेहतर रहने वाली है. पैसों की तंगी भी खत्म होने की संभावना है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)