Holi 2022 Date: होली पर जरूर आजमाएं ये 5 आसान वास्तु टिप्स, इन बातों का रखें खास ख्याल

Holi 2022 Date: हिंदू धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है. साल 2022 में 18 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी. वास्तु शास्त्र में होली के दिन के कुछ उपाय बताए गए हैं, जिनकी मदद से आप धन संबंधी समस्याओं छुटकारा पा सकते हैं. माना जाता है कि वास्तु के इन आसान उपायों को करने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Holi 2022 Date: होली के दिन वास्तु की इन बातों का रखें ध्यान

Holi 2022 Date: सनातन धर्म में होली का पर्व सुख समृद्धि, भाईचारे और प्रेम का प्रतीक माना जाता है. हिंदू धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है. इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना गया है. सदियों से रंग, गुलाल, स्नेह और भक्ति के इस त्‍योहार को मनाने की परंपरा चली आ रही है. कई जगहों पर होली खेलने के बाद होली मिलन की परंपरा निभाई जाती है. बता दें कि साल 2022 में होली 17 मार्च के दिन मनाई जाएगी. 17 मार्च की शाम के समय होलिका दहन किया जाएगा. इसके अगले दिन 18 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी.

Holi 2022 Shubh Yog: होली पर बन रहे ये 5 शुभ संयोग, होलिका दहन के पूजन में भूलकर भी ना करें ये गलतियां

मान्यता है कि होली वाले दिन कुछ बातों का ध्यान रखकर जीवन की कई परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है. वास्तु शास्त्र में होली के दिन के कुछ उपाय बताए गए हैं, जिनकी मदद से आप धन संबंधी समस्याओं छुटकारा पा सकते हैं. माना जाता है कि वास्तु के इन आसान उपायों को करने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है.

Advertisement

Holika Dahan Jyotish Upay 2022: आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए होलिका की अग्नि में जला दें ये चीजें

Advertisement

कहते हैं कि होली के दिन घर का वास्‍तु कुछ ऐसा होना चाहिए, जो सकारात्मकता फैलाए और नकारात्मकता को दूर करे. आइए जानते हैं होली के दिन किए जाने वाले वास्तु के उपाय, जो आपकी किस्मत चमका सकते हैं.

Advertisement

होली के द‍िन किए जाते हैं ये वास्‍तु उपाय | Vastu Tips For Goodluck

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, होली के दिन राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. भगवान श्रीकृष्ण और माता राधा की फोटो आप मंदिर या बेडरूम में लगा सकते हैं. तस्वीर लगाने के बाद सबसे पहले प्रभु को गुलाल और फूल अर्पित करें. माना जाता है कि ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है.

Advertisement

वास्तु की मानें तो होली के दिन घर या फिर कार्यस्थल पर पूर्व दिशा में उगते हुए सूर्य की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से परिवार के सदस्य दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करते हैं. कहते हैं कि होली के दिन मुख्य द्वार के बाहर ऊपर की तरफ सूर्य देव की तस्वीर लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

वास्तु के अनुसार, होली वाले दिन घर पर तुलसी या फिर मनी प्लांट का पौधा लगाना चाहिए. माना जाता है ऐसा करने से किस्मत चमक जाती है. कहा जाता है कि पौधे घर में गुडलक लेकर आते हैं. धार्मिक मान्यता के मुताबिक, घर या फिर बेडरूम में लगाएं गए पौधे ग्रह दोष को दूर करते हैं. आप चाहें तो तुलसी, मनी प्लांट या कोई भी इंडोर प्लांट लगा सकते हैं.

वास्तु जानकारों के अनुसार, अगर आपके घर के शीर्ष पर ध्वज लगा है तो उसे होली के दिन जरूर बदल दें. ऐसा करना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि घर पर लगा ध्वज परिवार में सुख-समृद्धि लाता है और मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी करता है. इसके साथ ही परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम-भाव को बढ़ाता है.

वास्तु में होली के दिन भगवान गौरी गणेश के पूजन का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि इस दिन गणपति महाराज की पूजा के समय उन्‍हें ठंडई का भोग लगाने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
BREAKING: Parliament में कल पेश होगी Waqf Bill पर JPC की रिपोर्ट, Jagdambika Pal करेंगे प्रस्तुति