Holi date 2023 : इस बार कब पड़ रही है होली, यहां जानें दहन की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Festival 2023 : रंगों से सजे इस त्यौहार का इंतजार लोग पूरे साल करते हैं, ऐसे में आज हम आपको बताएंगे इस बार होली किस दिन पड़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
होलिका 07 मार्च 2023 को जलाई जाएगी और उसके दूसरे दिन यानी 8 मार्च को दिन शनिवार को रंग खेला जाएगा.

Holi 2023 : होली का त्यौहार भाई चारे के लिए जाना जाता है, इसमें लोग पुरानी दुश्मनियां भुलाकर आपस में गले मिल जाते हैं. यह त्यौहार ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी बहुत लोकप्रिय है. इसमें लोग रंग गुलाल से सराबोर रहते हैं. उत्तर प्रदेश के वृंदावन (Vrindawan holi 2023) में तो लोग दूर-दूर से होली का त्योहार मनाने आते हैं. रंगों से सजे इस त्यौहार का इंतजार लोग पूरे साल करते हैं, ऐसे में आज हम आपको बताएंगे इस बार होली किस दिन पड़ रही है.

घर की इस दिशा में लगाएं धन की देवी लक्ष्मी की तस्वीर, काम काज में होगी तरक्की

होली कब है इस बार 

- हिंदू पंचांग (hindu pachang) के अनुसार, इस साल होलिका 07 मार्च 2023 को जलाई जाएगी और उसके दूसरे दिन यानी 8 मार्च को दिन शनिवार को रंग खेला जाएगा. होलिका दहन के दिन भी लोग होली खेलते हैं. इस बार फाल्गुन तिथि (falgun tithi) आरंभ 06 मार्च 2023 को 4 बजकर 17 मिनट से शुरू होगा और पूर्णिमा तिथि (purnima tithi) का समापन 07 मार्च 06 बजकर 09 मिनट तक होगा.

- आपको बता दें कि होलिका दहन का शुभ मुहूर्त दो घंटे 27 मिनट तक रहेगा इस बार. यानी 6 बजकर 24 मिनट से लेकर 8 बजकर 51 मिनट तक.

- होली का त्यौहार मनाने के पीछे का कारण यह है कि प्राचीन काल में एक राजा हुआ करता था जिसका नाम हिरण्यकश्यप था जो खुद को ईश्वर समझ बैठा था. उसका प्रकोप ऐसा था कि उसकी प्रजा भगवान का नाम तक नहीं लेती थी. लेकिन जब हिरण्यकश्यप के पुत्र हुआ तो वह भगवान विष्णु का बड़ा भक्त था. जिससे क्रोधित होकर राजा ने होलिका को आदेश दिया कि वह प्रह्लाद को लेकर गोद में बैठ जाए. जब होलिका ने ऐसा किया तो होलिका तो जल गई लेकिन प्रह्लाद को कुछ नहीं हुआ. तब से होलिका दहन किया जाने लगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

स्पॉटलाइट : माधुरी दीक्षित की नई फिल्म Maja Ma की क्रू से स्पेशल बातचीत

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में पाबंदियों का चौथा राउंड शुरू | GRAP-4 Imposed
Topics mentioned in this article