Holi rashifal : होली  में राशि के अनुसार जानिए कौन से रंग से आपको रहना है दूर?

Color precaution : जैसा कि होली के त्योहार में बस दो दिन बाकी है ऐसे में रंग खेलने और उसमें डूब जाने की ख्वाहिश लोगों में सबाब पर है. लेकिन रंगों को लेकर कुछ धार्मिक मान्यताएं हैं जिस पर एक नजर डाल लेनी चाहिए...

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Vrishbh वहीं इस राशि के जातकों को तो लाल और भूरे रंग से दूर रहना चाहिए

Holi and Rashifal : बस दो दिन और जब गली-मोहल्ले रंग-गुलाल से रंग उठेंगें होली-हुड़दंग और ढ़ोल नगाड़ों से गूंज उठेंगे. सभी लाल, गुलाबी, हरे, पीले रंगों को लगाए घूमते नजर आ जाएंगे जिसमें लोगों को पहचान पाना भी मुश्किल होगा. लेकिन इन सब के बीच आपको थोड़ा रंगों को लेकर कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. असल में हर रंग सबके लिए नहीं होता है इसके पीछे कुछ धार्मिक मान्यताएं हैं जिस पर हमें एक नजर डाल लेनी चाहिए. आज लेख में हम आपको राशि के अनुसार किसको कौन से रंग से दूर रहना है उसके बारे में बताएंगे.

राशि के अनुसार किस रंग से रहें दूर | Which color to stay away from according to the zodiac

मेष राशि- इस राशि वालों को काले और लाल रंगों से दूर रहना चाहिए. ये रंग शनि देव के होते हैं और मेष राशि के स्वामी जो हैं वो हैं मंगल देव जो एक दूसरे विरोधी ग्रह माने जाते हैं. 

वृषभ राशि- वहीं इस राशि के जातकों को तो लाल और भूरे रंग से दूर रहना चाहिए. इससे जीवन में नकारात्मकता आती है. 

Advertisement

मिथुन राशि- इन लोगों को ग्रे, नारंगी, काले और लाल रंग से दूरी बनाकर रखना चाहिए. इससे आपके जीवन में नकारात्मकता आती है. 

Advertisement

कर्क राशि- इन राशि वालों को काले, नीले, स्लेटी रंग से होली नहीं खेलना चाहिए. इससे आपका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. 

Advertisement

सिंह राशि- इन राशि वालों को नीले, गुलाबी, काले रंग के इस्तेमाल से बचना चाहिए. ये आपके व्यक्तित्व को प्रभावित कर सकते हैं.

Advertisement

कन्या राशि- इस राशि के जातकों को लाल रंग से होली खेलने से परहेज करना चाहिए. यह अशुभ है आपके लिए. 

तुला राशि- इस राशि के जातकों तो नारंगी, लाल रंग, भूरे रंग का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. वहीं, काले रंग से भी बचना चाहिए.

वृश्चिक राशि- इस राशि वालों को सफेद, गुलाबी रंग से परहेज करना चाहिए. होली पर इनसे तो बिल्कुल ना खेलिए. 

धनु राशि- इस राशि वालों को पीले रंग से होली खेलना चाहिए क्योंकि ये भाग्यशाली होता है. जबकि  स्लेटी और काला रंग अशुभ होता है. इससे आपका आत्मविश्वास डगमगा सकता है.

मकर राशि- इस राशि के जातकों के लिए नीला रंग अच्छा है क्योंकि इसके स्वामी शनि हैं.  गुलाबी, पीला, लाल रंग अशुभ होता है इससे बचें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी भीषण आग पर प्राथमिक जांच में क्या मिला?
Topics mentioned in this article