Navratri Wishes 2023: शारदीय नवरात्रि में करें मां के नौ रूपों की उपासना, इन शुभकामना संदेशों से करें अपनो को विश

Navratri 2023: नौ दिनों तक चलने वाले इस महा उत्सव में मां के नौ स्वरूपों की पूज की जाती है. लोग घट स्थापना करके व्रत वगैरह रखते हैं और देश भर में जगराते और गरबा आयोजित किए जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Navratri Wishes: अपनों को भेजें ये खास नवरात्रि की शुभकामना संदेश
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आज से शुरू हो रहा है नवरात्रि का महापर्व.
अपनों को दें नवरात्रि की शुभकामना.
भेजें ये स्पेशल मेसेज और कोट्स.

Happy Navratri Wishes: देश भर में जल्द  ही शक्ति की प्रतीक मां दुर्गा के नवरात्र आरंभ हो रहे हैं. 26 सितंबर यानी रविवार से नौ दिनों के लिए पूरा देश मां दुर्गा की आराधना में लीन हो जाएगा. नौ दिनों तक चलने वाले इस महा उत्सव में मां के नौ विभिन्न स्वरूपों की पूज की जाती है. लोग घट स्थापना करके व्रत आदि रखते हैं और देश भर में जगराते और गरबा आयोजन होते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस महापर्व को मना रहे हैं तो आप नवरात्र पर अपने दोस्तों, परिजनों और मित्रों को व्हाट्सएप के जरिए शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. यहां हम आपके साथ व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर पॉपुलर कुछ ऐसे ही संदेश साझा कर रहे हैं जिन्हें आप मोबाइल के जरिए साझा कर सकते हैं.

नवरात्रि के लिए खास मेसेज और कोट्स (Navratri Special Messages and Quotes)

सर्व मंगल मांगल्ये,
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते ।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

मंगलकरनी दुखहरनी मां दुर्गा की जय हो
सबका मंगल करने वाली मां दुर्गा की जय
सब रहे खुशहाल मां के साम्राज्य में
सबकी रक्षा करने वाली मां दुर्गा की जय हो
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

माता रानी ये वरदान देना,
बस थोड़ा सा प्यार देना,
आपकी चरणों में बीते जीवन सारा
ऐसा आशीर्वाद देना।
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं।

मां करती सबका उद्धार है
मां करती सबकी बेड़ा पार है,
मां सबके कष्टों को हरती है,
मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां भरती झोली खाली! मां अम्बे वैष्णो वाली!
मां संकट हरने वाली! मां विपदा मिटाने वाली!
मां के सभी भक्तों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामना

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi ने पूरी दुनिया को दिया संदेश, कहा- Operation Sindoor ही भारत का New Normal है
Topics mentioned in this article