Happy Holi 2021: देशभर में होली का जश्न, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से MP तक उड़े रंग-गुलाल, देखें Video

Holi 2021: देशभर में आज बड़े ही जोश और उत्साह के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है. होली के खास पर्व पर हर तरफ जश्न और रौनक का माहौल है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Happy Holi 2021: देशभर में होली का जश्न है,

Holi Celebration 2021: देशभर में आज बड़े ही जोश और उत्साह के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है. होली के खास पर्व पर हर तरफ जश्न और रौनक का माहौल है. मथुरा, वृंदावन, गोवर्द्धन, गोकुल, नंदगांव और बरसाना की होली तो बेहद मशहूर हैं. यही वजह है कि होली के मौके पर आज वृंदावन में स्थित बांके बिहारी के मंदिर में भारी तदाद में लोग होली का जश्न मनाने पहुंचे हैं. 

वीडियों में देखा जा सकता है कि वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में कितनी ज्यादा तदाद में लोग उमड़े हैं और एक साथ मिलकर रंगों के त्योहार होली का जश्न मना रहे हैं.

लेकिन, कोरोना के बीच इतने लोगों का एक साथ एक जगह पर जमा होना काफी खतरनाक हो सकता है. कोरोना के चलते कई जगहों पर तो पाबंदियां लगाई गई हैं, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके. लेकिन वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में होली मनाने उमड़ा लोगों का जनसैलाब किसी भी गाइडलाइन्स को फॉलो करता हुआ नहीं दिख रहा है. भीड़ इतनी है कि पैर रखने की भी जगह नहीं है.


मध्य प्रदेश में होली का जश्न
मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी होली की रौनक देखने लायक है. उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में आज होली के अवसर पर विशेष पूजा करके भक्त होली का त्योहार मनाते दिखे.

Advertisement


वहीं, होली के मौके पर भक्तों का खास अंदाज़ भी दिखा. उज्जैन में भक्त भगवान शिव और देवी पार्वती के रूप में सजकर धार्मिक गीतों की धुन पर नाच रहे हैं और होली का जश्न मना रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections 2024: Colaba में Rahul Narwekar बनाम Hira Devasi, जनता किसते साथ?
Topics mentioned in this article