Happy Ganesh Chaturthi 2022 Wishes: भाद्रपद शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है. आज से 10 दिन तक गणेशोत्सव की धूम रहेगी. इस दौरान भक्त अपने घर में गणपति की स्थापित करके उनकी पूजा-अर्चना करेंगे. गणेश चतुर्थी का दस दिवसीय उत्सव 09 सितंबर को भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के साथ पूरा होगा. गणेश चतुर्थी के इस खास अवसर पर आप भी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और जानने वालों को इन शुभकामना संदेशों के जरिए विश कर सकते हैं.
सुख करता जय मोरया
दुख हरता जय मोरया
कृपा सिन्धु जय मोरया
बुद्धि विधाता मोरया
गणपति बप्पा मोरया
मंगल मूर्ती मोरया
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
लड्डू खा के जो मूषक सवारे
वो जो हैं गणेश देवा हमारे
Happy Ganesh Chaturthi 2022
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है
Happy Ganesh Chaturthi 2022
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है
Happy Ganesh Chaturthi
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया
गणेश उत्सव 2022 शुभकामनाएं
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)