Basant Panchami Wishes 2021: 'सरस्वती पूजा का त्योहार, जीवन में लाएगा खुशी अपार' ये खास मैसेज भेजकर अपनों को दें बधाई

Basant Panchami Wishes 2021: बसंत पंचमी (Basant Panchami 2021) हर तरफ नई उमंग और ऊर्जा लेकर आती है. ऐसे में आप भी इस दिन की बधाई देने में पीछे ना रहें. ये खास मैसेज भेजकर अपनों को इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Basant Panchami Wishes 2021: बसंत पंचमी पर ये खास मैसेज भेजकर अपनों को दें बधाई
नई दिल्ली:

Basant Panchami Wishes 2021: मां सरस्वती (Maa Saraswati) के जन्मदिवस का पर्व बसंत पंचमी (Basant Panchami) इस बार 16 फरवरी को मनाया जा रहा है. बसंत पंचमी नए सुहावने मौसम का प्रतीक है. इस दिन से कड़कड़ाती ठंड खत्म हो जाती है, खेतों में सरसों के पीले फूलों से सारा माहौल पीले रंग में रंग जाता है. पेड़-पौधों पर नए फूल-पत्तियां आने से जान आ जाती है. हर तरफ मौसम सुहावना होने लगता है. यही वजह है कि बसंत पंचमी (Basant Panchami 2021) हर तरफ नई उमंग और ऊर्जा लेकर आती है. ऐसे में आप भी इस दिन की बधाई देने में पीछे ना रहें. हम आपके लिए कुछ मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनों को भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

Basant Panchami Wishes  Messages 2021

1. पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग
Happy Basant Panchami 2021

2. सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार
जीवन में लाएगा खुशी अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की बधाई
Happy Basant Panchami 2021

Advertisement

3. लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई
बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई
खुशियों को लेकर संग है आई
लो फिर बसंत है आई
Happy Basant Panchami 2021

Advertisement

4. सहस शील हृदय में भर दे
जीवन त्याग से भर दे
संयम सत्य स्नेह का वर दे
मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे
बसंत पंचमी की बधाई
Happy Basant Panchami 2021

Advertisement

5. सूरज हर शाम को ढल ही जाता है
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना
समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है
बसंत पंचमी की बधाई
Happy Basant Panchami 2021

Advertisement

6. वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
Happy Basant Panchami 2021

जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग
बसंत पंचमी की बधाई
Happy Basant Panchami 2021

बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
Happy Basant Panchami 2021

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article