हनुमान जयंती पर चले जाइए राजस्‍थान के कोयल गांव के इस मंद‍िर में, बजरंग बली के दर्शन करते ही बन जाएंगे सारे काम

Hanuman Jayanti 2025: देश भर में कई हनुमान मंदिर हैं, लेकिन कुछ मंदिर अपनी खूबियों के कारण ज्यादा प्रसिद्ध हैं. इन मंदिरों में हनुमान जी के दर्शन से जीवन की परेशानियों का अंत हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हनुमान भगवान के भक्‍त हैं तो इस मंद‍िर में जरूर चले जाइए.

Hanuman Jayanti 2025: हर वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस वर्ष 12 अप्रैल, शनिवार (Hanuman Jayanti 2025 kab hai) को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा. देशभर में कई हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir)  हैं, लेकिन कुछ मंदिर अपनी खूबियों के कारण ज्यादा प्रसिद्ध हैं. इन मंदिरों में हनुमान जी के दर्शन से जीवन की परेशानियों का अंत (Pareshani Door Karne Wala Hanuman Mandir) हो जाता है और यहां मांगी हर मनोकामना पूरी हो जाती है. ऐसा ही एक मंदिर राजस्थान में है, जिसके बारे में इंस्टाग्राम पर ज्योतिषशास्त्र से संबंधित अकाउंट tantrapakr69 पर पोस्ट शेयर किया गया है. आइए जानते हैं कहां है यह हनुमान मंदिर और क्या है इसकी खूबियां.

छोटे से गांव में वीर हनुमान का मंदिर

राजस्थान के डीडवाना जिला के लाडनूं तहसील में एक छोटा गांव कोयल है, जहां वीर हनुमान का यह मंदिर है. इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन से जीवन की परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है, ऐसा माना जाता है. मान्यता है कि इस मंदिर में जाने से डिप्रेशन, आर्थिक परेशानियों से घिरे हो, निगेटिविटी से मुक्त होना हो या अपने जीवन में तरक्की करने की चाह रखते हो, हर तरह की परेशानी दूर हो सकती है.

Advertisement

वीर हनुमान मंदिर की खूबियां

इस मंदिर में वीर हनुमान के दर्शन के बाद उन्हें झोला चढ़ाया जाता है. इस मंदिर के पास ही सत्यनारायण मंदिर है और जब हम सत्यनारायण जी के दर्शन करते हैं, तो उनके पास लगे दर्पण में वीर हनुमान के दर्शन होते हैं.

Advertisement

राजस्थान में हनुमान जी के मंदिर

श्री सालासर बालाजी मंदिर

राजस्थान के चुरू जिले में सालासर में श्री सालासर बालाजी मंदिर है, जहां हनुमान जी दाढ़ी मूंछ वाले सालासर रूप में विराजमान हैं.

Advertisement
श्री मेहंदीपुर बालाजी मंदिर दौसा

राज्स्थान के दौसा जिले में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में हनुमान जी बाल स्वरूप में विराजमान हैं.

श्री खोले के हनुमान मंदिर जयपुर

जयपुर दिल्ली रोड पर अरावली की पहाड़ियों में श्री खोले के हनुमान जी का मंदिर है. यह मंदिर वाद विवाद से छुटकारा दिलाने के ल‍िए प्रसिद्ध है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
US-China Trade War: Smartphones, Laptops से हटे Tariffs! Trump का Masterstroke? किसे होगा फायदा?