10 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट.
नई दिल्ली:
उत्तराखंड के उच्च गढवाल हिमालय में स्थित प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब गुरूद्वारे के कपाट इस वर्ष 10 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे. यहां मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिलने आए हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष हेमकुंड साहिब के कपाट 1 जून की बजाय 10 मई को खोलने का निर्णय लिया गया है. इस प्रकार अब हेमकुंड साहिब की यात्रा 10 मई से की जा सकेगी.
पिछले वर्ष यात्रा कोविड-19 के कारण बाधित रही थी, इसलिए इस वर्ष 10 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने हेमकुंड यात्रा के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Indian Coffee House में लंतरानी, Mukhtar Abbas Naqvi के साथ कुंभ की महिमा पर चर्चा!