Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा पर मिथुन राशि में बन रहा है त्रिग्रही योग, इन 3 राशियों लिए रहेगा बेहद शुभ

Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा पर सूर्य, बुध और शुक्र की युति से मिथुन राशि में त्रिग्रही योग बनेगा. त्रिग्रही योग के प्रभाव से इन 3 राशियों को विशेष लाभ प्राप्त होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Guru Purnima 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु पूर्णिमा इन 3 राशियों के लिए बेहद शुभ है.

Guru Purnima 2022: आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) कहा जाता है. इस बार गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई, बुधवार को पड़ने वाला है. इस दिन गुरु की पूजा का विधान है. इसलिए शिष्य इस दिन अपने गुरु की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. गुरु पूजन (Guru Pujan) की परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही है. जो कि आज के परिप्रेक्ष्य में भी उतना ही महत्व रखता है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, इस बार गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) पर ग्रहों का खास संयोग बन रहा है. दरअसल इस बार गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) पर त्रिग्रही योग (Trigrahi Yog) बन रहा है. इस दिन सूर्य, बुध और शुक्र मिथुन राशि (Gemini) में एकसाथ विराजमान रहेंगे. त्रिग्रही योग (Trigrahi Yog) के प्रभाव से कुछ राशियों लाभ हो सकता है. आइए जानते हैं कि गुरु पूर्णिमा के दिन बनने वाला त्रिग्रही योग किन राशियों के लिए खास रहने वाला है. 

त्रिग्रही योग इन 3 राशियों के लिए है खास | Trigrahi Yog is special for these 3 zodiac signs

धनु (Sagittarius)- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक त्रिग्रही योग (Trigrahi Yog) इस राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. इस योग के प्रभाव से तरक्की के नए राह बनेंगे. कार्यस्थल पर अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलेगा. निवेश के लिए समय शुभ साबित होगा. भवन और वाहन सुख का भरपूर आनंद प्राप्त कर सकते हैं. जो लोग सरकारी सेवा में हैं, उन्हें शुभ समाचार मिल सकता है. माता-पिता से भरपूर स्नेह मिलेगा.

Shani Gochar: 12 जुलाई को शनि देव करेंगे मकर राशि में गोचर, इन राशियों को मिल सकती है ढैय्या से मुक्ति

Advertisement

वृषभ (Taurus)- गुरु पूर्णिमा के दिन बनने वाला त्रिग्रही योग (Trigrahi Yog) इस राशि के जातकों के लिए खास रहेगा. साथ ही इस शुभ योग से आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है. बिजनेस में आर्थिक उन्नति का योग बनेगा. रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. समाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. 

Advertisement

मिथुन (Gemini)- त्रिग्रही योग (Trigrahi Yog) मिथुन राशि से संबंधित जातकों के लिए अत्यंत विशेष रहने वाला है. ग्रहों के शुभ प्रभाव से करियर में जबरदस्त सफलता मिलेगी. फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने में सफल हो सकते हैं. जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. किस्मत का साथ मिलेगा. कम मेहनत में अधिक सफलता अर्जित कर सकते हैं. माता-पिता और गुरु का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा. जिससे मन हर्षित रहेगा.

Advertisement

Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा पर बन रहे हैं 4 राजयोग! इस दिन ये काम करना रहेगा अच्छा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki
Topics mentioned in this article