गुरु प्रदोष व्रत पर बन रहे हैं ये 6 शुभ संयोग, मान्यतानुसार भक्तों को होगी अक्षय फल की प्राप्ति

इस बार का गुरु प्रदोष व्रत जरूर करें क्योंकि इस बार आषाढ़ माह की त्रयोदशी तिथि गुरुवार के दिन पड़ रही है जिसके चलते गुरु प्रदोष का संयोग बन रहा है. इस गुरु प्रदोष पर कई विशेष संयोग भी बन रहे हैं, आइए जानें. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गुरुवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को गुरु प्रदोष व्रत कहते हैं.

Guru Pradosh Vrat 2024: कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाता है. यह व्रत भगवान शिव (Lord Shiva) और मां पार्वती (Maa Parvati) के लिए रखा जाता है. कहते हैं कि जो लोग सच्चे मन से प्रदोष का व्रत करते हैं उन्हें भगवान शिव और मां पार्वती का आशीर्वाद मिलता है और साधकों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. ऐसे में अगर आप प्रदोष व्रत करना चाहते हैं तो इस बार का गुरु प्रदोष व्रत जरूर करें क्योंकि इस बार आषाढ़ माह की त्रयोदशी तिथि गुरुवार के दिन पड़ रही है जिसके चलते गुरु प्रदोष का संयोग बन रहा है. इस गुरु प्रदोष पर कई विशेष संयोग भी बन रहे हैं, आइए जानें. 

कब मनाई जाएगी देवशयनी और कामिका एकादशी, नोट कर लें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

गुरु प्रदोष पर बन रहे हैं ये संयोग 

गुरु प्रदोष का व्रत इस बार 18 जुलाई, गुरुवार के दिन मनाया जाएगा. दरअसल, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 18 जुलाई 2024 को शाम 8:44 से शुरू हो जाएगी जो 19 जुलाई 2024 को शाम 7:41 पर खत्म होगी. ऐसे में गुरुवार के दिन 18 जुलाई को गुरु प्रदोष व्रत का शुभ संयोग है.

ज्योतिषों के अनुसार, इस बार गुरु प्रदोष पर विशेष ब्रह्म योग बनने जा रहा है. जिसका निर्माण सुबह 6:14 से शुरू हो रहा है, वहीं इसका समापन 19 जुलाई को सुबह 4:45 पर होगा. 

Advertisement

ब्रह्म मुहूर्त के साथ ही गुरु प्रदोष पर शिववास योग का दुर्लभ संयोग भी बन रहा है. इस दिन भगवान शिव कैलाश पर विराजमान होंगे, इसके बाद नंदी पर सवार होंगे. इसका शुभ मुहूर्त 8:44 बताया जा रहा है, जब भगवान शिव कैलाश पर विराजमान रहेंगे.

Advertisement

आषाढ़ मास की त्रयोदशी तिथि पर गुरु प्रदोष व्रत के दिन इस बार बव, बालव और कौलव करण संयोग भी बन रहे हैं. कहते हैं कि इन विशेष संयोगों में भगवान शिव की पूजा (Shiv Puja) अर्चना करने से भोलेनाथ अति प्रसन्न होते हैं और साधकों को मनचाहा वरदान देते हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India Season Finale: केवल कानून क्यों नहीं हैं पर्याप्त? | NDTV India
Topics mentioned in this article