Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक जयंती पर सभी को भेजिए गुरु पूरब के शुभकामना संदेश 

Guru Nanak Jayanti 2023: गुरु नानक जयंती कार्तिक माह में पड़ती है. इस दिन सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक का जन्म हुआ था. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Gurpurab Wishes: गुरु पूरब को प्रकाश पर्व भी कहा जाता है. 

Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक जयंती की विशेष धार्मिक मान्यता है. इस दिन सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु गुरु नानक का जन्म हुआ था. हर साल कार्तिक मास में पूर्णिमा पर गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. गुरु नानक जयंती को गुरु पूरब (Gurpurab) और प्रकाश पर्व नामों से भी जाना जाता है. भक्त इस दिन गुरुद्वारे दर्शन करने जाते हैं और मत्था टेकते हैं. गुरुद्वारों में इस दिन विशेष कीर्तन का आयोजन होता है. इस साल 27 नवंबर, सोमवार के दिन गुरु नानक जयंती पड़ रही है. यहां गुरु पूरब (Gurpurab Wishes) के शुभकामना संदेश दिए गए हैं जिन्हें आप भी अपने सभी परिचितों और दोस्तों को भेज सकते हैं. 

गुरु नानक जयंती के शुभकामना संदेश | Guru Nanak Jayanti Wishes 

वाहे गुरु जी का खालसा वह गुरु जी की फतेह
जो बोले सो निहाल, सत श्रीअकाल.
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं ! 

वाहे गुरु आप पर अपनी कृपा बरसाएं
आपको और आपके परिवार को सुखी रखें.
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं ! 

जो मांगो वो मिल जाए
गुरु जी आप पर मेहर बरसाएं.
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं ! 

खालसा का रूप हूं मैं
खालसा में ही करूं निवास
खालसा के जन्मदिन पर आप सबको ढेर सारा आर्शीवाद.
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं ! 

Advertisement

नानक नाम जहाज है
जो जपे वो तर जाए
सद गुरु आपका प्यार, हम सभी को मिल जाए. 
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं ! 

Advertisement

वाहे गुरु आपके चरणों में जीवन गुजर जाए
आपके दिए ज्ञान की पूंजी से हमारी झोली भर जाए. 
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं ! 

Advertisement

प्रकाश पर्व आपके जीवन को रोशनी से भर दे
आपके परिवार को सभी दुखों से दूर करे.
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं ! 

Advertisement

वाहेगुरु का आशीष सदा,
मिले ऐसी कामना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर घर में खुशहाली. 
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं ! 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Karnataka में डकैतों का आतंक, ATM, Bank डकैती के बाद सड़क पर लूट | Mysuru News
Topics mentioned in this article